Nawazuddin Siddiqui on Film Production Cost: एक तरफ जहां महंगी बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम हो रही हैं और बॉलीवुड में मंदी का दौर चल रहा है. ऐसे में प्रोडक्शन में बढ़ती लागत और कलाकारों की भरमार पर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बोला है.


एचटी सिटी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "यह आज से नहीं बहुत पहले से चल रहा है". आगे उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी सेलेब्रिटीज हैं जो सेट पर नखरे दिखाते हैं, कुछ तो ऐसे हैं जिनके पास 5 वैनिटी वैन है-खाने के लिए अलग, जिम जाने के लिए अलग और भी अलग-अलग कामों के लिए भी. ये पागलपन है भला कौन 5 वैनिटी वैन रखता है.






नवाज के मुताबिक क्या है गलत
दमदार अभिनय की बदौलत अपनी छवि बनाने वाले एक्टर ने कहा कि "प्रोडक्शन के लिए भला कोई अभिनेता की फीस क्यों बढ़नी चाहिए, यह सरासर गलत है. इसके बजाय फिल्मों में पैसा लगाना चाहिए जो एक समझदारी भरा फैसला होगा.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मजाक भरे लहजे में कहा कि इन नवाबों के जितने शौक है उतने तो फिल्मी नवाबों के भी नहीं होंगे. अभिनेता ने कहा कि उनकी कोई ऐसी डिमांड नहीं है. वो कहते हैं "मेरा मकसद सिर्फ अपने काम को सही तरीके से करना है और मैं कुछ नहीं चाहता, प्रोडक्शन के समय से पहले मैं खड़ा होता हूं शूट के लिए".


सबको किया धन्यवादब


बताते चलें कि नवाजुद्दीन सिद्दकी ने सिनेमा की दुनिया में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत 1999 में फिल्म सरफरोश से की थी. एक्टर ने अपनी जर्नी के बारे में कहा कि यह उनके लिए रोमांच भरा सफर रहा "जो मैंने सोचा था ऊपर वाले ने मुझे उससे भी ज्यादा दिया, मैं सभी डायरेक्टर का धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे काम करने का मौका दिया".


नए फिल्ममेकर्स के बारे में बोलते हुए नवाज ने कहा कि "मुझे जानकर बहुत खुशी होती है कि नए नए लोग इंडस्ट्री में नई-नई कहानियों को लेकर आ रहे हैं इससे सिनेमा को नया मुकाम मिलेगा.


और भी पढ़ें: 'मैं इंडस्ट्री के लिए अछूत हूं...' करियर पर लगा ब्रेक तो छलका स्वरा भास्कर का दर्द