Raveena Tandon Movies: बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें पहले रिजेक्ट कर दिया गया था मगर बाद में उन्होंने अपनी मेहनत केदम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई और उन्हें रिजेक्ट करने वालों के मुंह पर ताला लगा दिया था. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक साल 8 हिट फिल्में दी थीं. उन्होंने माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर को खूब टक्कर दी है. उन्होंने सलमान, अक्षय कुमार के साथ काम किया था. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन हैं. 


रवीना ने बॉलीवुड में फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. हालांकि जब वो अपना एक्टिंग करियर शुरू करती उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो फ्लोर से उल्टी साफ किया करती थीं.


10th के बाद से कर रही थीं काम
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए रवीना ने कहा था-, उन्होंने फर्श साफ करने और उल्टी पोंछने से शुरुआत की.मैंने स्टूडियो के फर्श की सफाई से लेकर स्टॉल के फर्श और स्टूडियो के फर्श और सामान से उल्टी पोंछने तक की शुरुआत की और मैंने प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट किया. मुझे लगता है कि मैं सीधे 10वीं कक्षा से हूं. उस समय भी, वे कहते थे कि आप स्क्रीन के पीछे क्या कर रहे हैं? आपको स्क्रीन के सामने रहना होगा; यही आपके लिए है और मैं कहती थी, 'नहीं, नहीं, मैं एक एक्ट्रेस हूं, कभी नहीं. इसलिए मैं वास्तव में इस इंडस्ट्री में डिफ़ॉल्ट रूप से हूं, मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मैं एक एक्ट्रेस बनूंगी.






8 फिल्में हुईं हिट
रवीना ने खुलासा किया था कि उन्हें कई फिल्मों से रिजेक्ट कर दिया गया था. हालांकि 1994 में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. उनकी एक साल में 10 फिल्में आईं थीं जिसमें से 8 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं. जिनमें से चार से उस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था.


शाहरुख खान की फिल्म रिजेक्ट की थी
बाद में उन्होंने शाहरुख खान के साथ डर जैसी फिल्में ठुकरा दीं, जो एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. हालांकि, उन्होंने शाहरुख खान के साथ दो फिल्मों में काम भी किया, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. 2006 में रवीना ने एक्टिंग से ब्रेक लिया और फिर ओटीटी पर कमबैक किया. कमबैक के बाद से रवीना एक से बढ़कर एक वेब सीरीज में नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें: हाथ में हुआ फ्रैक्चर, चोटें भी आईं...Salman Khan की Ex गर्लफ्रेंड पर हुआ जानलेवा हमला, सोमी अली बोलीं- 'बहुत दर्द में हूं'