Birthday Special: फिल्मी दुनिया में जहां स्क्रीन के लिए कहानियां तैयार की जाती हैं तो वहीं असल लाइफ में भी सितारों की कहानियां दिलचस्प होती हैं. फिल्मों की शूटिंग से कई मजेदार किस्से सुनने को मिलते हैं, इनमें कुछ तल्ख भी होते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार एक बॉलीवुड हसीना के साथ हुआ था. ये एक्ट्रेस स्क्रीन पर लिपलॉक वाले सीन्स करने से परहेज करती रहीं लेकिन एक बार अपने ही को-एक्टर को गलती से किस कर बैठीं.


ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि 90 की दशक की पॉपुलर हसीना रवीना टंडन हैं. फिल्म 'पत्थर के फूल' (1991) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रवीना टंडन आज अपनी बर्थडे मना रहीं हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेन ने अपने करियर शुरुआती दिनों से ही हमेशा नो-किसिंग पॉलिसी को फॉलो किया है. एक बार लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे नो किसिंग पॉलिसी अपनाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने एक हैरान कर देने वाला किस्सा सुनाया.




'गलती से टकरा गए थे होंठ'
रवीना टंडन ने पहले नो किसिंग पॉलिसी को लेकर कहा था- उन दिनों कोई कॉन्ट्रैक्ट या कुछ भी नहीं था. लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया. मैं कंफर्टेबल नहीं थी. मुझे याद है कि मैं एक मेल एक्टर के साथ थोड़ा मुश्किल सीन कर रही थी और गलती से उसके होंठ मेरे होंठों से टकरा गए थे. ये गलती से हुआ, इसकी जरूरत भी नहीं थी. ये एक गलती थी.



किस के बाद रवीना को हो गई थी उल्टी
रवीना ने आगे बताया कि गलती से किस होने के बाद वे उल्टी करने लगी थीं. उन्होंने कहा था- मैं अपने कमरे में गई और उल्टी कर दी क्योंकि मैं कंफर्टेबल नहीं थी. शॉट खत्म हुआ और मैं ऊपर गई तो मुझे उबकाई आने लगी. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी. मेरा अपने दांत ब्रश करने और अपना मुंह सौ बार धोने का मन कर रहा था. रवीना आगे ये भी बताया कि बाद में उनके को-एक्टर ने उनसे इस गलती के लिए माफी भी मांगी थी.


ये भी पढ़ें: Diwali 2024: पटाखा बैन करने के समर्थन में हैं आलिया-अनुष्का सहित ये बॉलीवुड सेलेब्स, फैंस को भी दी है दूर रहने की सलाह