बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रही हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर रवीना टंडन को बॉलीवुड में 'मस्त-मस्त' गर्ल के नाम से जाना जाता है. रवीना टंडन का नाम सुनते ही 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' और 'टिप-टिप बरसा पानी' जैसे हॉट गाने जेहन में आ जाते हैं. रवीना को उनकी फिल्मों ले ज्यादा उनके बेहतरीन गानों के लिए जाना जाता है. ऐसे में आज इस बला सी खूबसूरत अभिनेत्री के जन्मदिन पर हम आपके लिए लाए हैं इनके दस सबसे शानदार गाने.
अखियों से गोली मारे
रवीना टंडन और गोविंदा की फिल्म 'दुल्हे राजा' का गाना 'अखियों से गोली मारे' में शूट करने की आवाज से स्पेशल टच दिया गया है. बता दें कि 'दूल्हे राजा' फिल्म 2 अगस्त 2002 में रिलीज हुई थी.
टिप टिप बरसा पानी
ये गाना 1 जुलाई 1994 को रिलीज हुई फिल्म 'मोहरा' का है. गाने को रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है. ये आज के युवाओं के बीच इस कदर छाया हुआ है कि इसे पीली साड़ी और बरसात में बार-बार रिक्रिएट किया जाता है. इस गाने को अलका यागनिक और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है.
दे दिया दिल पिया
10 अप्रैल 1998 को रिलीज हुई फिल्म 'कीमत' का गाना 'दे दिया दिल पिया' रवीना के सबसे मशहूर गानों की लिस्ट में शुमार है. इस गाने को भी रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है. गानें में दोनों के बीच बेहद रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त
ये गाना 1 जुलाई 1994 को रिलीज हुई फिल्म 'मोहरा' का है. गाने को रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है. गाने पर आज की युवा पीड़ी भी डांस करते नहीं थकती है. इसी गाने से रवीना टंडन को 'मस्त-मस्त' गर्ल का टाइटल मिला था.
आजा गुफाओं में आ
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'अक्स' का ये गाना रवीना के सबसे बोल्ड और मशहूर गाने की लिस्ट में शुमार है. इस गाने में रवीना ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ जबरदस्त एक्टिंग और डांस किया है. रवीना के फैंस उनके इस गानें को सुनते और देखते नहीं थकते हैं.
ये रात
फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का ये गाने रवीना टंडन-आमिर खान और करिश्मा कपूर-सलमान खान पर फिल्माया गया. गाने की लीरिक्स से लेकर डांस और म्यूजिक तक सभी बेहतरीन है.
किसी डिस्को में जाएं
16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई फिल्म 'छोटे मियां बड़े मिया' का गाना 'किसी डिस्कों में जाएं' गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अहम रोल निभाया है. ये गाना आज भी दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है.
शहर की लड़की
अभिनेता सुनील शेट्टी और रवीना टंडन की फिल्म 'रक्षक' का ये गाना उनके सबसे मशहूर गानों में गिना जाता है.
अब है नींद किसे
शाहरुख खान और रवीना टंडन की फिल्म 'जमाना दीवाना' का गाना 'अब है नींद किसे' कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया है जिसे फैंस आज भी सुनते नहीं थकते हैं. गाने में रवीना लाल रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लुक में दिखाई दी हैं.
कभी तू छलिया लगता है
1991 में सलमान खान के साथ फिल्म 'पत्थर के फूल' से डेब्यू करने वाली रवीना की ये फिल्म हिट रही थी. इस फिल्म में रवीना का गाना 'कभी तू छलिया लगता है' काफी मशहूर हुआ है. इस गाने में दोनों ने ही बेहद खूबसूरत डांस किया है.