Raveena Tandon Birthday: रवीना ने पिज्जा खाते-खाते खिलाए थे 'पत्थर के फूल', एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई
Raveena Tandon: वह 90 की दशक की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिन पर उम्र का असर आज भी नजर नहीं आता. बात हो रही है रवीना टंडन की, जिनका आज बर्थडे है.
Raveena Tandon Unknown Facts: 26 अक्टूबर 1972 के दिन मुंबई में जन्मीं रवीना टंडन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके पिता रवि टंडन जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर थे, जिसके चलते रवीना को फिल्मी दुनिया में कदम रखने में तो कोई मशक्कत नहीं हुई, लेकिन अपना चार्म बनाए रखने के लिए उन्हें जरूर जूझना पड़ा. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रवीना टंडन की जिंदगी के उन हिस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जिनके किस्से आपने शायद ही सुने होंगे.
एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई
रवीना के पिता का नाम रवि और मां का नाम वीना टंडन हैं, जिसे मिलाकर ही उनका नाम रखा गया था. हालांकि, घर में सभी लोग उन्हें मुनमुन कहकर बुलाते हैं. रवीना का बचपन मुंबई में ही गुजरा. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई जमुनाबाई पब्लिक स्कूल में हुई, जबकि उन्होंने मीठीभाई कॉलेज से ग्रैजुएशन की पढ़ाई शुरू की, लेकिन एक्टिंग करने के लिए दूसरे साल में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. बता दें कि रवीना ने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.
पिज्जा खाते-खाते खिलाए पत्थर के फूल
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रवीना टंडन को पहली फिल्म उस वक्त ऑफर हुई, जब वह अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खा रही थीं. रवीना ने बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ एक दुकान पर पिज्जा खाने गई थीं. वहां विवेक वासवानी और निर्देशक अनंत बलानी भी बैठे थे, जो सलमान खान की फिल्म पत्थर के फूल के लिए हीरोइन तलाश रहे थे. अनंत ने मेरी तरफ इशारा किया तो विवेक मुझसे बात करने आ गए. मैं तो विवेक को पहचान गई थी, क्योंकि वह मेरे भाई के दोस्त थे, लेकिन वह मुझे नहीं पहचान पाए. बातचीत के दौरान मैंने अपना परिचय दिया और उसके बाद मुझे मेरी पहली फिल्म मिल गई.
ऐसा रहा रवीना टंडन का करियर
बता दें कि सिनेमा की दुनिया में रवीना टंडन तीन दशक से ज्यादा वक्त बिता चुकी हैं. अब तक उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया है, जिनमें दिलवाले, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, बड़े मियां छोटे मियां, आंटी नंबर 1 और परदेसी बाबू समेत तमाम हिट मूवीज शामिल हैं. बता दें कि रवीना टंडन ओटीटी पर भी धमाल मचा चुकी हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज अरण्यक से ओटीटी डेब्यू किया था. वहीं, हाल ही में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
IAS Abhishek Singh: सनी लियोनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे अभिषेक सिंह, वीडियो शेयर कर दी जानकारी