Raveena Tandon Satpura Tiger Reserve: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. बीते दिनों मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) को लेकर रवीना टंडन के नाम पर काफी विवाद गर्माया था. इस मामले के लेकर रवीना ने अपनी सफाई भी पेश की थी, लेकिन टाइगर के करीब फोटोग्राफी करने के वजह से एक्ट्रेस की काफी आलोचना हुई. इस बीच अब रवीना टंडन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई लोगों के सामने रखी है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व विवाद पर बोलीं रवीना
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्ट्रेस की जब भी बात की जाएगी तो रवीना टंडन का नाम भी जरूर शामिल होगा. अपने बेबाक अंदाज के लिए रवीना टंडन काफी जानी जाती हैं. लेकिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व विवाद ने एक्ट्रेस को मुश्किलों में ला दिया था. इस बीच अब इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने खुलकर बातचीत की है और पूरे मामले के बारे में सफाई दी है.
रवीना टंडन ने बताया है कि- 'वो सब गलत स्टोरी, एक ने छाप दिया तो सब ने बिना पूछे छाप दिया. उसका कुछ नहीं होना है. बल्कि अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुझे वाइल्ड लाइफ का ब्रांड एंबेडसर बनाने का प्रस्ताव मिला है और इस मामले को लेकर उन्होंने भी मुझसे माफी भी मांगी है.ये एक ऐसा विवाद बना दिया गया था, जहां कोई विवाद नहीं था.' इस तरह से रवीना सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कंट्रोवर्सी पर अपनी राय रखी है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल कुछ दिन पहले रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपनी फैमिली के साथ मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) की सफारी पर गईं थी. इस दौरान का एक वीडियो रवीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें रवीना टाइगर के करीब से फोटोग्राफी करते नजर आ रहे थे. ऐसे में टाइगर सरंक्षण मार्ग पर गाड़ी ले जाना और इस तरह से टाइगर के करीब से फोटो खींचने की वजह वह उन पर गुर्राने से विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि टाइगर हमारे देश के कुछ ऐसे जीव-जंतुओ में से हैं, जिनकी संख्या कम रह गई है. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले पर आपत्ति जताई थी.