'रवीन टंडन ने ऐश्वर्या और अक्षय कुमार को रंगे हाथों पकड़ा...', जब इस खबर पर भड़क उठी थीं मिस वर्ल्ड ने ठोका था 2 करोड़ का केस
Aishwarya Rai-Akshay Kumar News : कई सालों पहले ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार को लेकर एक मैगजीन ने ऐसी खबर छापी थी एक्ट्रेस आग बबूला हो गई थीं.
Aishwarya Rai-Akshay Kumar Photoshoot : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो विवादों से अक्सर दूर ही नजर आती हैं. अगर आप गौर करें तो ऐश्वर्या का नाम विवादों में कम ही फंसता है. लेकिन सालों पहले एक बार एक्ट्रेस को लेकर एक मैगजीन ने ऐसी खबर छाप दी थी कि मिस वर्ल्ड आग बबूल हो गई थीं. उस खबर को पढ़कर ऐश्वर्या का पारा इतना हाई हो गया था एक्ट्रेस ने मैगजीन पर 2 करोड़ रुपये का मानहानी का केस ठोका था. इस बारे में ऐश्वर्या करण जौहर के शो कॉफी विद करण में भी बात कर चुकी हैं.
क्या था मामला...
ये बात है सन् 1996 की, उस वक्त ये खबरें आईं कि ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दरअसल, उस दौरान ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार का स्वीमिंग पूल में एक सिजलिंग फोटोशूट काफी वायरल हुआ था.इस फोटोशूट के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जब्कि उस वक्त अक्षय, रवीना टंडन को डेट कर रहे थे.
बात तब बिगड़ी जब इन अफवाहों के बीच फिल्म मैगजीन ने खबर छापी कि रवीना टंडन ने अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय को रंगे हाथों पकड़ा है. जब ऐश तक ये खबर पहुंची तो वो आग बबूला हो गईं और मैगजीन के खिलाफ 2 करोड़ रुपए का मानहानी का केस कर दिया.
एक्ट्रेस ने बताया सच...
सालों बाद जब ऐश्वर्या करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 1 में आईं तब करण ने उनसे सवाल किया कि ऐसी कौन सी अफवाह है जो आपने अपने बारे में पढ़ी या सुनी हो. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मेरे करियर के शुरुआती दिनों में ही ऐसा हुआ था. तब मैं उस मैगजीन को कोर्ट तक ले गई थी. जब्कि पूरी दुनिया जानती थी उस दौरान वहां कौन था मैं नहीं थी... लेकिन कहा ये गया कि मैं अक्षय कुमार के साथ मैं पकड़ी गई हूं और रवीना ने हमें साथ में पकड़ा है और वो गुस्सा कर रही हैं. ये सब पूरी तरह से झूठ था. क्योंकि सब जानते हैं कि वहां उस वक्त कौन था, मैं नहीं...'.
ये भी पढ़ें: 72 Hoorain Trailer: सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बावजूद '72 हूरें' का ट्रेलर रिलीज, जानिए किस सीन की वजह से नहीं मिला सर्टिफिकेट