Raveena Tandon Daughter Rasha Bollywood Debut: रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा (Rasha) सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी से फैंस का दिल जीत रही हैं. राशा लुक वाइज काफी हद तक अपनी अपनी मां से मेल खाती हैं. इसके अलावा वो जल्द ही अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने वाली हैं. रवीना टंडन की 17 साल की बेटी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, ऐसी चर्चा बॉलीवुड गलियारे में जोर-शोर से चल रही है.


रवीना टंडन की बेटी का बॉलीवुड डेब्यू
'काई पो चे' के निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपने अगले निर्देशन पर काम शुरू कर दिया है और खबरें हैं कि वो अपनी इस फिल्म से रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी को फिल्मों में लॉन्च करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म कही जा रही है. अभिषेक की इस फिल्म में अजय देवगन एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे, इसके साथ ही उनके भतीजे अमन देवगन भी इस फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगे. सूत्र बता रहे हैं कि अजय देवगन पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में इस फिल्म में नजर आएंगे और उनके लिए एक खास लुक भी डिजाइन किया गया है. 


अजय देवगन और उनके भतीजे भी फिल्म में आएंगे नजर


इस प्रोजेक्ट के अलावा, अजय देवगन के पास रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' भी पाइपलाइन में है. इस फिल्म की शूटिंग वो 2023 की गर्मियों में शुरू करेंगे. अजय देवगन के पास पाइपलाइन में 'मैदान' और 'भोला' जैसी बड़ी फिल्में भी हैं. वहीं बात रवीना टंडन (Raveena Tandon) की करें तो उन्होंने अनिल थडानी संग 2004 में शादी रचाई थी. दोनों के दो बच्चे राशा और रणबीर हैं. शादी से पहले एक्ट्रेस ने दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था. रवीना की 'केजीएफ 2'' में जबरदस्त परफॉमेंस देखने को मिली थी. 


ये भी पढ़ें: 


पुलिस स्टेशन में जारी रहा राखी सावंत का ड्रामा, दिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का पोज