Raveena Tandon Funny Video Going Viral: बॉलीवुड में टिप-टिप बरसा गर्ल के नाम से मशहूर रवीना टंडन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. रवीना टंडन ने अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों का दिल धड़काया है. 90 के दशक में सिनेमाई पर्दे पर राज करने वाली रवीना टंडन आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं जितनी वो सालों पहले लगा करती थीं. रवीना टंडन की खूबसूरती मानो बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा खिलती दिखाई दे रही है. रवीना टंडन को देख कोई नहीं कह सकता कि वह दो बड़े बच्चों की मां है. रवीना टंडन (Raveena Tandon) की खूबसूरती की तारीफ देश का हर एक शख्स करता है लेकिन रवीना टंडन के पति का तो कुछ और ही मानना है.
रवीना टंडन की फनी वीडियो हुई वायरल
रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जहां वह अपने पति से हजार रुपए मांगती हुई नजर आ रही हैं क्योंकि उन्हें तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना है. ऐसे में रवीना टंडन को उनके पति हजार रुपये की बजाए ₹5000 ट्रांसफर कर देते हैं. ऐसे में जब रवीना टंडन उनसे ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने की वजह पूछती हैं तो वह बोलते जैसी तुम्हारी शक्ल है उसके हिसाब से हजार रुपये में कुछ नहीं होगा. पति का जवाब सुन रवीना टंडन का मुंह बन जाता है. वैसे बता दें रवीना टंडन के पति ने ये बातें असली में नहीं कहीं, बल्कि रवीना टंडन ने फनी वीडियो बनाते हुए दर्शकों के साथ मजाक किया है.
रवीना टंडन ऐसे ही कई शानदार वीडियोस के साथ दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आती हैं. रवीना टंडन की वीडियो को दर्शकों ने धड़ाधड़ लाइक कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. रवीना टंडन की खूबसूरती की तारीफ करते दर्शक कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि 'पार्लर जाने से आपकी नहीं पार्लर की खूबसूरती बढ़ेगी.' तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है 'क्या बात है रवीना जी आपका जवाब नहीं.' एक दर्शक तो शायराना अंदाज में रवीना टंडन को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है, और कमेंट करते हुए लिखता है 'कदर कदर करके मुझे कादर खान बना दिया फिर से पहुंचे आपकी वीडियो पर हमें गोविंदा बना दिया.'
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor ने दिखाई अकड़, फेंका फैन का फोन..वायरल वीडियो को देख गुस्साए फैंस ने एक्टर को सुनाई खरीखोटी