नई दिल्ली: इन दिनों ट्विटर पर कई नामी बॉलीवुड हस्तियां विवादों में हैं. सोनू निगम, परेश रावल और अभिजीत भट्टाचार्य के बाद अब अब अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने ट्विट को लेकर विवादों में आ गई है. आपको बता दें कि रवीना ने 15 मई को रामायण को मिथ नहीं मानने पर एक ट्वीट किया था.


रवीना ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा था कि मुगलों और अंग्रेजों ने हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है, जिसकी वजह से हम मानने लगे हैं कि रामायण मिथ है. इसके साथ ही उन्होंने एक लिंक को शेयर किया जिसमें रामायण के रियल होने को लेकर दावा किया गया था.


 






इतना ही नहीं रवीना ने इसके बाद एक और ट्वीट में लिंक शेयर करते हुए लिखा था कि रामायण असली है. आप इस रिपोर्ट को पढ़िए यह रामायण के वास्तविक होने का साइंटिफिक प्रूफ है.

 



रवीना के इन ट्वीट्स के बाद से ही रामायण को मिथ मानने वाले लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. रवीना ने ट्रोल का जवाब देते हुए एक ट्वीट में लिखा, तुम क्या चाहते हो वह एक हिंदू होने के नाते रामायण और गीता में विश्वास रखने पर शर्म करूं? चाहे इन्हें मिथ भी माना जाए, लेकिन इनकी वजह से मैंने दूसरो की इज्जत करना सीखा है.


 




एक ट्वीट का जवाब देते हुए रवीना ने लिखा अगर आप नास्तिक हैं तो इसे अपने तक ही रखें. अगर आप में हिम्मत है तो मस्जिद, चर्च पर सवाल उठाएं.