बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रवीना टंडन अपनी लक्जरी कार को छोड़ ऑटो से अपनी भांजी की मेहंदी सेरेमनी के लिए यात्रा कर पहुंचीं. वीडियो को खुद रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


रवीना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मुझे अपनी भांजी की मेहंदी सेरेमनी के लिए जाना था लेकिन कार के लेट होने के कारण मैंने ऑटो पकड़ना ठीक समझा. राशा, मैं और मजेदार ऑटो यात्रा."


इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन सभी के लिए जिन्होंने पूछा कि क्या ये शख्स मुझे पहचान पाए? हां, अरशद चाचा फैन हैं और उन्होंने मुझे पहचान लिया था और मैंने जाने से पहले थोड़ी देर उनसे बात भी की.








फैंस रवीना टंडन के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में उनके इस अंदाज की काफी तारीफें भी कर रहे हैं.


आपको बता दें कि फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 के साथ ही फिल्मों में वापसी करने जा रहीं रवीना टंडन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े लम्हों को फैंस के साथ शेयर करती हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड