‘महिंद्रा थार’ खरीदने वाली हैं Raveena Tandon, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर आनंद महिंद्रा को कही ये बात
Raveena Tandon Mahindra Thar: रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि वो एक महिंद्रा थार (Mahindra Thar) खरीदने वाली हैं.
Raveena Tandon Buying Mahindra Thar: बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रवीना टंडन (Raveena Tandon) सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाएं बटोरती रहती हैं. आए दिन वो अपनी वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिससे वो काफी लाइमलाइट चुराती हैं. इन दिनों एक बार फिर उनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसे आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आनंद महिंद्रा ने साझा किया ये वीडियो
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन वो कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने रवीना टंडन (Raveena Tandon) की एक वीडियो साझा की है, जिसमें एक्ट्रेस ‘क्लब महिंद्रा’ का एंडोर्समेंट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में एक जगह पर रवीना कहती हैं कि ये सारी सुविधाएं 80 से भी ज्यादा रिसॉर्ट में मौजूद हैं. इसपर रवीना को टैग करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- “मैं अब तक इनमें से 10% रिसॉर्ट में भी नहीं गया हूं, लेकिन अब आपने मुझे मना लिया रवीना टंडन, मैं अपना बैग पैक कर रहा हूं.”
Sir, me too gearing up and buying the new Thar too! 😍#tharmahindra . Learnt my driving ( and my first vehicle in college) on a Mahindra jeep and want to continue.. @anandmahindra 😄👍🏻 https://t.co/Q1CGvO7zlK
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 29, 2022
नई थार खरीद रही हैं रवीना टंडन
आनंद महिंद्रा के इस ट्विट पर रवीना टंडन ने जवाब दिया है और उन्होंने थार खरीदने की बात कही है. एक्ट्रेस ने लिखा, “सर, मैं भी हिस्सा बन रही हूं और एक नई महिंद्रा थार खरीदने वाली हूं. मैंने इसी गाड़ी से कार चलाना सीखा था और कॉलेज के दिनों में भी मेरे पास पहली गाड़ी यही थी. और इस चीज को मैं कंटिन्यू करने वाली हूं.”
इस फिल्म में व्यस्त हैं रवीना
बहरहाल, रवीना टंडन (Raveena Tandon) इसी साल साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) में नज़र आईं थीं. प्रधानमंत्री रमिका सेन के उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं इन दिनों वो आगामी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ (Ghudchadi) में व्यस्त चल रही हैं.
ये भी पढ़ें-