Raveena Tandon Buying Mahindra Thar:  बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रवीना टंडन (Raveena Tandon) सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाएं बटोरती रहती हैं. आए दिन वो अपनी वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिससे वो काफी लाइमलाइट चुराती हैं. इन दिनों एक बार फिर उनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसे आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर शेयर किया है.


आनंद महिंद्रा ने साझा किया ये वीडियो


महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन वो कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने रवीना टंडन (Raveena Tandon) की एक वीडियो साझा की है, जिसमें एक्ट्रेस ‘क्लब महिंद्रा’ का एंडोर्समेंट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में एक जगह पर रवीना कहती हैं कि ये सारी सुविधाएं 80 से भी ज्यादा रिसॉर्ट में मौजूद हैं. इसपर रवीना को टैग करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- “मैं अब तक इनमें से 10% रिसॉर्ट में भी नहीं गया हूं, लेकिन अब आपने मुझे मना लिया रवीना टंडन, मैं अपना बैग पैक कर रहा हूं.”






नई थार खरीद रही हैं रवीना टंडन


आनंद महिंद्रा के इस ट्विट पर रवीना टंडन ने जवाब दिया है और उन्होंने थार खरीदने की बात कही है. एक्ट्रेस ने लिखा, “सर, मैं भी हिस्सा बन रही हूं और एक नई महिंद्रा थार खरीदने वाली हूं. मैंने इसी गाड़ी से कार चलाना सीखा था और कॉलेज के दिनों में भी मेरे पास पहली गाड़ी यही थी. और इस चीज को मैं कंटिन्यू करने वाली हूं.”


इस फिल्म में व्यस्त हैं रवीना


बहरहाल, रवीना टंडन (Raveena Tandon) इसी साल साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) में नज़र आईं थीं. प्रधानमंत्री रमिका सेन के उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं इन दिनों वो आगामी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ (Ghudchadi) में व्यस्त चल रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Bhojpuri Song: गाड़ी में बैठे रोमांस करते दिखे Arvind Akela Kallu और अकांक्षा दुबे, देखें रोमांटिक वीडियो


Natchathiram Nagargiradhu देखने के बाद अनुराग कश्यप ने निर्देशक पीए रंजीत को लगाया गले, फिल्म की जमकर की तरीफ