मुंबई: समाज में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर आधारित अपकमिंग फिल्म 'मातृ' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि इस फिल्म को बनाने की वजह व्यावसायिक सफलता नहीं, बल्कि दर्शकों के बीच जागरूकता पैदा करना है.


फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रवीना ने कहा, "'मातृ' बनाने की वजह व्यावसायिक सफलता नहीं, बल्कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के बारे में बताना है. ऐसे समय की जरूरत है, जहां लोगों को महिलाओं के बारे में अपनी मानसिकता बदलना शुरू करना चाहिए और पीड़ितों पर शर्म करने के बजाय उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए."


वह फिल्म निर्देशक अश्तर सैयद और निर्माता अंजुम रिजवी के साथ ट्रेलर लॉन्च में उपस्थित हुईं. अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' में अतिथि भूमिका में नजर आ चुकीं रवीना ने कहा कि वह फिल्मों को लेकर काफी 'चूजी' हैं.


बॉलीवुड की आगामी फिल्में 'नूर', 'मॉम', 'हसीना', 'नाम शबाना' महिला-केंद्रित हैं. रवीना के मुताबिक, "भारतीय सिनेमा का यह बेहतरीन समय है, जहां कई महिला उन्मुख फिल्में बन रही हैं."


उन्होंने कहा, "मैं कहूंगी कि यह मुहिम जारी रहनी चाहिए." 'मातृ' 21 अप्रैल को रिलीज होगी.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...