Raveena Tandon ने वन विभाग को क्यों कहा थैंक्यू? ये वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने जताई थी नाराजगी
एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ट्वीट कर भोपाल वन विभाग को धन्यवाद लिखा है.इसके साथ ही उन्होंने विभाग की तारीफ भी की है.
Raveena Tandon Thanks To Forest Department: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं रवीना बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ बड़ी सोशल मीडिया लवर भी हैं. रवीना टंडन ने भोपाल वन विभाग का एक वीडियो पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब एक्ट्रेस ने एक नया ट्वीट कर वन विभाग की तारीफ की है.
रवीना ने लिखा - थैंक्यू
रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि थैंक्यू यू वन विहार आप कैट्स के संरक्षण और बचाई गई, बिल्लियों के लिए अद्भुत काम कर रहे हैं. कुछ बदमाश वन्यजीव और पशु प्रेमियों के उस अनुभव को खराब कर सकते हैं. यह वीडियो मेरी टीम और मेरी बेटी द्वारा शूट किया गया था, जो पार्क का दौरा कर रहे थे. उत्पीड़न को रोकने के लिए बस थोड़ी सी और सावधानी बरतें.
Thank you. @van_vihar You are doing wonderful work for conservation& rescued cats.Few miscreants can spoil that experience for wildlife/animal lovers.This video was shot by my team and my daughter who were visiting the park.just a little more care to stop the harassment 🙏🏻 https://t.co/DeOc3pUVnv
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 23, 2022
ये था मामला
दरअसल, भोपाल के वन विभाग (van vihar bhopal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक वन विहार के अंदर केज की जाली को हिलाते और पत्थर फेंकते दिख रहे थे. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (raveena tandon) ने भी नाराजगी जताई थी. रवीना के ट्वीट करने के बाद वन विभाग हरकत में आया था.
रवीना टंडन ने वीडियो पोस्ट कर लिखी थी ये बात
Resp Raveena ji. @TandonRaveena
— Van Vihar National Park (@van_vihar) November 21, 2022
Van Vihar management is already investigating this incident and due action will be taken against the miscreants.
Any such action against the protected animals is punishable under Wildlife Protection Act. https://t.co/D3EtYJ2jKW
इससे पहले रवीना टंडन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा था कि वन विहार, भोपाल, मध्य प्रदेश, पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं. ऐसा न करने के लिए कहने पर उन्हें हंसी आती है. हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं- पथर फेंकते हैं. बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं. अपमान के अधीन हैं. @van_vihar.' रवीना ने अपने ट्वीट को में विहार को भी टैग किया था.
वन विभाग ने लिया ये एक्शन
वहीं वन विहार ने एक्ट्रेस को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि रेस्पेक्ट रवीना जी. वन विहार प्रबंधन पहले से ही इस घटना की जांच कर रहा है और बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं रवीना की शिकायत के बाद प्रबंधन ने वीडियो में दिख रहे, दो युवकों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोनों व्यक्तियों की फोटो गेट पर लगाते हुए दो साल तक उनके वन विहार में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी है.
ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, 'Galwan says hi' वाले ट्वीट पर मचा था बवाल, जानिए पूरा मामला