Raveena Tandon Thanks To Forest Department: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं रवीना बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ बड़ी सोशल मीडिया लवर भी हैं. रवीना टंडन ने भोपाल वन विभाग का एक वीडियो पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब एक्ट्रेस ने एक नया ट्वीट कर वन विभाग की तारीफ की है. 


रवीना ने लिखा - थैंक्यू


रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि  थैंक्यू यू वन विहार आप कैट्स के संरक्षण और बचाई गई, बिल्लियों के लिए अद्भुत काम कर रहे हैं. कुछ बदमाश वन्यजीव और पशु प्रेमियों के उस अनुभव को खराब कर सकते हैं. यह वीडियो मेरी टीम और मेरी बेटी द्वारा शूट किया गया था, जो पार्क का दौरा कर रहे थे. उत्पीड़न को रोकने के लिए बस थोड़ी सी और सावधानी बरतें.






ये था मामला


दरअसल, भोपाल के वन विभाग  (van vihar bhopal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक वन विहार के अंदर केज की जाली को हिलाते और पत्थर फेंकते दिख रहे थे. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (raveena tandon) ने भी नाराजगी जताई थी. रवीना के ट्वीट करने के बाद वन विभाग हरकत में आया था.


रवीना टंडन ने वीडियो पोस्ट कर लिखी थी ये बात






इससे पहले रवीना टंडन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा था कि वन विहार, भोपाल, मध्य प्रदेश, पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं. ऐसा न करने के लिए कहने पर उन्हें हंसी आती है. हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं- पथर फेंकते हैं. बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं. अपमान के अधीन हैं. @van_vihar.' रवीना ने अपने ट्वीट को में विहार को भी टैग किया था.  


वन विभाग ने लिया ये एक्शन


वहीं वन विहार ने एक्ट्रेस को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि रेस्पेक्ट रवीना जी. वन विहार प्रबंधन पहले से ही इस घटना की जांच कर रहा है और बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं रवीना की शिकायत के बाद प्रबंधन ने वीडियो में दिख रहे, दो युवकों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोनों व्यक्तियों की फोटो गेट पर लगाते हुए दो साल तक उनके वन विहार में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी है.


ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, 'Galwan says hi' वाले ट्वीट पर मचा था बवाल, जानिए पूरा मामला