रवीना टंडन ने पुलिस को लताड़ा, Kedarnath में ली झप्पी तो कपल पर हुआ एक्शन, एक्ट्रेस बोलीं- भगवान कब प्यार के खिलाफ हो गए...
Raveena Todnon on Kedarnath Couple Video : केदारनाथ थाम से वायरल होने रहे कपल के वीडियो पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रिएक्ट किया है. रवीना, पुलिस की कार्रवाई करने से निराश हैं.
![रवीना टंडन ने पुलिस को लताड़ा, Kedarnath में ली झप्पी तो कपल पर हुआ एक्शन, एक्ट्रेस बोलीं- भगवान कब प्यार के खिलाफ हो गए... Raveena Tandon React On Kedarnath Couple Proposal Video After Police Taking Action Against Couple रवीना टंडन ने पुलिस को लताड़ा, Kedarnath में ली झप्पी तो कपल पर हुआ एक्शन, एक्ट्रेस बोलीं- भगवान कब प्यार के खिलाफ हो गए...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/bb26ebc99771f2986ab2d09f6db101251688637247183357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raveena Todnon on Kedarnath Couple Video : केदारनाथ धाम (Kedarnath Video) से एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीली साड़ी पहने एक लड़की घुटनों पर बैठकर अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज़ कर रही है और ब्वॉयफ्रेंड उसका प्रपोज़ल एक्सेप्ट कर के लड़की गले लगा रहा है.इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कोई धार्मिक जगह पर इस तरह के वीडियो शूट करने को गलत बता रहा है, तो कोई इसे खूबसूरत बता रहा है.
इसी बीच मंदिर परिसर की तरफ से कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है. अब पुलिस की इस कार्रवाई और घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन (Raveena Tondon) का रिएक्शन सामने आया है. रवीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कपल का सपोर्ट करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है और उसे दुखद बताया है.
अपने पोस्ट में रवीना ने लिखा, 'हमारे भगवान कब प्यार के या उनके भक्तों के खिलाफ हो गए जो इस पल को उनका आशीर्वाद लेकर पवित्र बनाना चाहते हैं. शायद वेस्टर्न तरीके और उनके कल्चर के हिसाब से प्रपोज़ करना अब सेफ है. फूल, मोमबत्ती और चॉकलेट. बहुत दुखद! ये एक्शन उनके खिलाफ लिया जा रहा है जो अपने रिश्ते के लिए सिर्फ आशीर्वाद लेने चाहते थे'.
क्या है मामला...
दरअसल, इन दिनों केदारनाथ धाम श्रद्धाालुओं की भीड़ उमड़ी है. इस दौरान वहां से अलग-अलग तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. इन्हीं वीडियो में से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक लड़की घुटनों पर बैटठकर लड़के प्रपोज़ करती दिख रही है. ये वीडियो सामने आने के बाद ये सवाल उठने लगे कि केदारनाथ धाम एक धार्मिक जगह है ना कि पिकनिक स्पॉट. मामला तूल पकड़ते देख मंदिर समिति ने इस पर एक्शन लिया और पुलिस को पत्र लिखकर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. जिस पर पुलिस ने कहा है कपल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- संजीदा शेख से तलाक के बाद जिंदगी कैसी चल रही है? Aamir Ali बोले- ' लाइफ का बेस्ट टाइम बिता रहा हूं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)