Raveena Tandon Padma Shri: 'उनका अलग एजेंडा है,' पद्म श्री अवॉर्ड मिलने पर ट्रोलिंग को लेकर रवीना टंडन ने तोड़ी चुप्पी
Raveena Tandon Trolled: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन को हाल ही में पद्म श्री अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर रवीना टंडन को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
![Raveena Tandon Padma Shri: 'उनका अलग एजेंडा है,' पद्म श्री अवॉर्ड मिलने पर ट्रोलिंग को लेकर रवीना टंडन ने तोड़ी चुप्पी Raveena Tandon reacts on trolling for archive padma shri awards read here Raveena Tandon Padma Shri: 'उनका अलग एजेंडा है,' पद्म श्री अवॉर्ड मिलने पर ट्रोलिंग को लेकर रवीना टंडन ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/8f854fc362216ed2a2b52f5285a78ab71680940707939453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raveena Tandon Padma Shri Trolled: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस का जिक्र किया जाए तो उसमें रवीना टंडन का नाम जरूर शामिल होगा. 90 के दशक से लेकर अब तक रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपनी कमाल की एक्टिंग के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती आ रही हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में रवीना टंडन को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया. हालांकि एक्ट्रेस को पद्म श्री दिए जाने की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब अपनी आलोचना को लेकर रवीना ने चुप्पी तोड़ी है और ट्रोर्ल्स को लेकर अपनी राय रखी है.
ट्रोर्ल्स को लेकर बोली रवीना टंडन
बीते बुधवार यानी 5 अप्रैल को बी टाउन एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्म श्री अवॉर्ड्स मिला. इसके बाद सोशल मीडिया पर रवीना टंडन को काफी ट्रोल किया जाने लगा.नेटिजंस का मानना था कि आखिर उन्हें ये खास पुरस्कार क्यों मिला. इस मामले को लेकर अब रवीना टंडन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही है. मिड डे को दिए इंटरव्यू में रवीना ने ट्रोर्ल्स ने रिप्लाई देते हुए कहा है कि-
'मैं उन्हें कोई महत्व नहीं देना चाहती क्योंकि उनका अपना अलग एजेंडा है. कुछ लोगों की कमेंट्स, जिनके 20 अनुयायी हैं और मैंने जो काम किया है उसे नहीं देखा है. मेरे काम को ये कम नहीं करेगा. ट्रोर्ल्स को सिर्फ ग्लैमर दिखता है, वे हमारी कड़ी मेहनत और लंबे समय तक नहीं देखते हैं. हम जानते हैं कि आज सोशल मीडिया पर कितनी अलग-अलग चीजें हैं, लेकिन दूसरों ने इतनी सुंदर इच्छाएं जो भेजी हैं.' इस तरह से आलोचकों पर रवीना टंडन ने अपनी भड़ास निकाली है.
View this post on Instagram
रवीना टंडन के अलावा एमएम कीरवानी को भी मिला पद्म श्री
रवीना टंडन (Raveena Tandon) के अलावा साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी को भी पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म 'आर आर आर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कीरवानी को ये खास सम्मान दिया. मालूम हो कि पद्म श्री से पहले एमएम कीरवानी 'नाटू नाटू' के लिए ऑस्कर भी जीत चुके हैं.
यह भी पढ़ें- ‘सपना पूरा हो गया’- Salman Khan के साथ ‘येंतम्मा’ में डांस करने पर Ram Charan
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)