Raveena Tandon ने बताया 'कुछ-कुछ होता है' रिजेक्ट करने पर कैसा था Karan Johar का रिएक्शन, बोलीं- 'वो आज भी मुझसे...'
Raveena Tandon News: रवीना टंडन इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज कर्मा कॉलिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने उन प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलासा किया है जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट किया.
Raveena Tandon News: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की ये सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले रवीना अपनी वेब सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही है. इस बीच वो कई इंटरव्यू दे रही हैं जिसमें कई मजेदार खुलासे कर रही हैं.
रवीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने करण जौहर की पहली फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' को रिजेक्ट कर दिया था. दरअसल, करण की इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल के साथ ही रानी मुखर्जी भी लीड रोल में थी. लेकिन रानी से पहले करण ने ये रोल रवीना को ऑफर किया था. लेकिन एक्ट्रेस इसे करने से मना कर दिया था.
'कुछ-कुछ होता है' को मना करने पर कैसा था करण का रिएक्शन
अब हाल ही मे रवीना ने खुलासा करते हुए बताया है कि इस रोल को मना करने पर करण जौहर का क्या रिएक्शन आया था. एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि- "करण आज भी मुझसे उस रोल को ना करने के लिए जवाब मांगता रहता है. मैं उससे कहती हूं कि यार तू मुझसे और कुछ भी करा ले. यही नहीं धर्मा प्रोडक्शन की एक और कोई फिल्म थई जिसे मैं और वरुण सूद साथ में करने वाले थे लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं सका'.
View this post on Instagram
इस वजह से रवीना ने किया था फिल्म को रिजेक्ट
बता दें कि, इससे पहले रवीना ने पिछले साल एनआई को दिए इंटरव्यू में भी कुछ-कुछ होता है ना करने को लेकर वजह का खुलासा किया था. उन्होंने इस दौरान बताया था कि- करण ने आज तक मुझे कुछ-कुछ ना करने के लिए माफ नहीं किया है. लेकिन उस वक्त मुझे समझ नहीं आया. काजोल और मैं उस वक्त एक दूसरे के कॉम्पिटीटर थे. फिल्म में हम दोनों ही लीड रोल में थे लेकिन मेरा रोल काजोल से नीचे था और छोटा था. इसलिए मैं इसी नहीं करना चाहती थी.
बता दें कि, इसी इंटव्यू में रवीना टंडन ने ये भी रिवील किया है कि उन्होंने पॉपुलर वेब सीरीज आर्या को भी रिजेक्ट किया था. इसके बाद इस सीरीज के लिए सुष्मिता सेन को कास्ट किया गया.
इस दिन रिलीज हो रही 'कर्मा कॉलिंग'
रवीना टंडन की अपकमिंग सीरीज कर्मा कॉलिंग की बात करें तो, इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, ये सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: 'आर्या' के लिए Sushmita Sen नहीं थीं पहली पसंद, इस एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे मेकर्स