Raveena Tandon On Chaiyya Chaiyya: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि छैय्या छैय्या Chaiyya Chaiyya) गाना उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. शाहरुख खान की फिल्म दिल से के इस सॉन्ग को एआर रहमान ने कंपोज किया था, जिसमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने डांस परफॉर्म से जमकर महफिल लूटी. लेकिन इस गाने के लिए मलाइका से पहले रवीना को अप्रोच किया गया था मगर उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. अब रवीना टंडन ने इसके पीछे की वजह बताई है.


रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह स्टीरियोटाइप होने लगी थीं और उन्हें लगातार डांस नंबर्स के ऑफर्स मिलने लगे थे और वह अपनी इस इमेज को तोड़ना चाहती थीं.


मुझे ऑइटम सॉन्ग ही ऑफर्स होने लगे थे


Bollywood Bubble के साथ बातचीत के दौरान रवीना टंडन ने बताया कि रक्षक फिल्म का सॉन्ग 'शहर की लड़की' के हिट होने के कुछ समय बाद ही उन्हें छैय्या छैय्या गाना ऑफर हुआ था. उन्होंने कहा, 'उन दिनों स्टीरियोटाइप होना बहुत आसान था. कितने लोगों को पता होगा कि मैंने 'छैय्या छैय्या' जैसा गाना इसलिए छोड़ दिया क्योंकि मैंने अभी-अभी 'शहर की लड़की' की थी और उसके बाद मुझे सिर्फ आइटम सॉन्ग ही ऑफर होने लगे थे.' 


मुझे सुपरहिट गानों से भी जानते हैं लोग


रवीना टंडन ने आगे कहा, 'फिर ये चलन बन गया कि अगर रवीना हैं, तो सुपरहिट गाना होना ही चाहिए और जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं क्योंकि आज तक लोग मुझे मेरे सुपरहिट गानों की वजह से भी जानते हैं. उन सभी के रीमिक्स बन रहे हैं और लोगों को ये बहुत पसंद आ रहे हैं.' 


शिल्पा शेट्टी ने भी रिजेक्ट कर दिया था गाना


बताते चलें कि सिर्फ रवीना (Raveena Tandon) ही नहीं, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी 'छैय्या छैय्या' Chaiyya Chaiyya) को रिजेक्ट कर दिया था. फिर ये सॉन्ग मलाइका अरोड़ा को मिला था. साल 2019 में फराह खान ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में इस गाने के बारे में की थी. उन्होंने कहा, 'हमने शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन को अप्रोच किया था. कई सारे स्टार्स थे, जिन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. आखिर में मलाइका ने ये गाना किया और इसके बाद वह स्टार बन गईं.


यह भी पढ़ें-Rahul Roy Brain Stroke: 'शूटिंग बहुत चैलेंजिंग थी', ब्रेन स्ट्रोक से रिकवरी के बाद फिल्मों में वापसी पर राहुल रॉय ने शेयर किया अनुभव