90s में Raveena Tandon को मिलती थी कम सैलरी, बोलीं- 'एक फिल्म से हीरो की जितनी कमाई होती थी उतनी मुझे 15-16 के बाद मिली'
Raveena Tandon News: रवीना टंडन ने बॉलीवुड में मिलने वाली फीस को लेकर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि 90s में मेल एक्टर्स की तुलना में फीमेल एक्टर्स को बेहद कम फीस मिलती थी.
Raveena Tandon News: बॉलीवुड में नब्बे के दशक की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक रवीना टंडन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. लंबे समय से हिंदी फिल्मों में एक्टिव हैं. बॉलीवुड में मेहनताना और कमाई में असमानता को लेकर उन्होंने कुछ फैक्ट्स रखे हैं. उन्होंने हाल में ही कहा कि उनके टाइम में जितनी कमाई हीरो को एक फिल्म से होती थी उतनी कमाई के लिए उन्हें 15-16 फिल्में करनी पड़ती थीं.
एक्ट्रेस को मिलते थे कम पैसे
रवीना टंडन ने कहा कि उन दिनों एक्ट्रेस की सैलरी बहुत ही कम हुआ करती थी. जिस्ट न्यूज को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने कहा- 'उस वक्त पैसे बहुत कम मिलते थे. खासकर एक्टर के मुकाबले एक्ट्रेस को. मेल स्टार को तो बहुत पैसे मिलते थे लेकिन एक्ट्रेस को नहीं. मेल एक्टर को एक फिल्म में जितना मिल जाता था मुझे उसके लिए 15 फिल्में करनी पड़ती थीं. मैं सबके लिए नहीं बोल सकती पर मेरे साथ तो ऐसा ही था.'
View this post on Instagram
आगे रवीना ने कहा, 'उन दिनों आमिर और सलमान सिलेक्टिव फिल्में कर रहे थे. जबकि एक्ट्रेस कई हीरोज के साथ फिल्म कर रही थीं. लेकिन हर किसी के लिए पैसे आज की तुलना में बहुत कम थे. अब इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ गया है. समान सैलरी और बराबर के अवसर मिलने को लेकर जागरूकता आ गई है. अब बहुत कॉर्पोरेट आ रहा है. काम करने का ज्यादा प्रोफेशनल तरीका बन गया है, जो वाकई में बहुत अच्छा है.'
पटना शुक्ला में नजर आई थीं रवीना टंडन
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो 90s में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. रवीना के डांस वीडियोज भी काफी पसंद किए जाते थे. पिछली बार उन्हें फिल्म पटना शुक्ला में देखा गया था. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में सतीश कौशिक और मानव विज जैसे स्टार्स थे. फिल्म को अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया और विवेक बुड़ाकोटी ने डायरेक्ट किया.
अब वो कॉमेडी ड्रामा वेलकम 3 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. ये मल्टीस्टारर फिल्म है और इसमें अरशद वारसी, संजय दत्त, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, परेश रावल जैसे स्टार्स हैं.
ये भी पढ़ें- मेरा हाथ पकड़ा...मारने दौड़ी, जब नेगेटिव रोल निभाने की वजह से इस टीवी एक्ट्रेस को मिलती थी नफरत