कुणाल कामरा की सपोर्ट में उतरीं रवीना टंडन, कहा- उन्हें पसंद नहीं करती लेकिन बैन गलत
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर तीन एयरलाइंस ने बैन लगाया है. रवीन टंडन ने एयरलाइंस द्वारा लगाए गए इस बैन का विरोध किया है.
इंडिगो की फ्लाइट में मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान भर रहे पत्रकार अर्नब गोस्वामी को परेशान करना स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को बहुत भारी पड़ रहा है. इंडिगो, एयर इंडिया के बाद अब स्पाइस जेट ने भी यात्रा पर पाबंदी लगा दी है.
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कुणाल ने अर्नब के साथ जो किया वो उसके खिलाफ हैं. उनके अनुसार वह हरकत शर्मनाक थी. रवीना ने आगे कहा, ''उसकी यात्रा पर पाबंदी लगाना कोई न्यान नहीं है. मैं किसी का सपोर्ट नहीं कर रही हूं लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. जिसे मध्य नजर रखते हुए फैसला करना चाहिए. बैन करना गलत है.''
Bigg Boss 13: घर में हुए हादसे में हिमांशी खुराना को लगी चोट, गोदी में उठाकर भागे आसिम रियाज
बता दें,अर्नब मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ा भर रहे थे उस दौरान कुणाल भी उसी फ्लाइट में मौजूद थे. कुणाल ने बिना कुछ सोचे अर्नब का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दिया. जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है.
वहीं, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि इस पर सख्त करवाई होनी चाहिए. वहीं एयरलाइंस की अन्य समितियों का कहना है कि वो 30 दिन के बाद अपना अंतिम निर्णय देगी और लिखित में कारण बताएगी, जिसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा. रवीना ने यह बात तब कही जब वह ऑर्गन डोनेशन को प्रमोट करने एक इवेंट में गई थीं, जहां उनके साथ प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी मौजूद थी.
अर्नब-कामरा विमान विवादः कुणाल कामरा ने इंडिगो विमान पर ठोका 25 लाख का जुर्माना