200 करोड़ की मालकिन है अमिताभ संग दिख रही यह बच्ची, 90 के दशक में बॉलीवुड पर किया एकतरफा राज, पहचाना?
Guess Who: तस्वीर में आपको एक छोटी बच्ची अपने पिता और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रही होगी. इसने 90 के दशक में कई शानदार फिल्में दी थी. आज यह करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी की मालकिन है.
Guess Who: आज हम आपके लिए बॉलीवुड की एक ऐसी बेहतरीन एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर लेकर आए है जिसका 90 के दशक में बॉलीवुड में सिक्का चलता था. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी. यह अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है.
आप ऊपर एक तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ एक छोटी बच्ची को देख रहे होंगे. यह बच्ची अपने पिता के साथ भी बैठी हुई है. यह बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस है. इसने शानदार फिल्मों में काम किया है और आज करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. आइए आपको बताते है कि यह बच्ची कौन है.
पिता और बिग बी संग नजर आ रही रवीना टंडन
RT @RaveenaTandonFC: "@PawanPipalwa: @SrBachchan R A R E.... Raveena childhood picture with you...!! AWESOME ONE :) pic.twitter.com/UIay7Ndp6A"
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 16, 2013
यह तस्वीर रवीना टंडन के बचपन के दिनों की है. नन्हीं रवीना टंडन अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं. उनके पास में दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन भी बैठे हुए हैं. बता दें कि रवीना के पिता रवि टंडन जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी फिल्में बनाई थी.
कभी मॉडल थीं रवीना, नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
रवीना टंडन एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. बता दें कि रवीना कभी पीआर कंपनी में जॉब करती थीं. लेकिन पिता का फिल्मी बैकग्राउंड होने के चलते अक्सर ही उनका बॉलीवुड सेलेब्स से मिलना जुलना होता था. बाद में रवीना ने भी बॉलीवुड की राह चुनी.
हिट रही थी रवीना की डेब्यू फिल्म
View this post on Instagram
49 वर्षीय रवीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' से की थी. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान ने काम किया था. रवीना की डेब्यू फिल्म ही हिट रही थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने करियर में मोहरा, दिलवाले, जमाना-दीवाना, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, घरवाली-बाहरवाली, विनाशक, परदेशी बाबू और आंटी नंबर 1 सहित कई फिल्मों में नजर आईं.
200 करोड़ की मालकिन हैं रवीना
रवीना अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रही हैं. वे अब फिल्मों में सपोर्टंग रोल निभा रही हैं. रवीना बॉलीवुड की सबसे दौलतमंद एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं. रवीना अपने परिवार के साथ मुंबई में 65 करोड़ रुपये कीमत के घर में रहती हैं. उनके पास जगुआर एक्सजे, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, मर्सिडीज बेंज GLS 350D और ऑडी Q7 जैसी गाड़ियां भी है. वहीं ई24 बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 200 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: एक सुपरस्टार ने इस एक्टर का बर्बाद कर दिया था करियर, आज 29 कंपनियों का है मालिक, पहचाना?