Raveena Tondon about Akshay Kumar:  रवीना टंडन और अक्षय कुमार की लव स्टोरी इंडस्ट्री में काफी फेमस रह चुकी है. 90 के दशक में दोनों की लव लाइफ और ब्रेकअप ने खासी चर्चाएं बटोरीं. दोनों का प्यार सगाई तक पहुंच गया था, हालांकि ये रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया और टूट गया. लगभग दो दशक बाद हाल ही में एक इवेंट में दोनों को गले लगाते स्पॉट किया गया था. इसके कुछ दिनों बाद अब रवीना टंडन ने अक्षय कुमार को अपना अच्छा दोस्त बताया है और कहा कि वो अब भी उनके बारे में सोचती हैं.


अब भी अक्षय के बारे में सोचती हैं रवीना टंडन
रवीना टंडन ने ई टाइम्स से हुई बातचीत में बताया,'अजय देवगन और मैंने छह-सात फिल्में कीं. सनी देओल और मैंने एक बेहतरीन तालमेल साझा किया, हम एक हिट जोड़ी थे. अभी हाल ही में भी हमें साथ में एक फिल्म ऑफर हुई है. अक्षय और मैं अभी भी दोस्त हैं. हर किसी की लाइफ की एक जर्नी होती है. आपको इसका सम्मान करने और आगे बढ़ने की जरूरत है. मैं अक्षय के बारे में बहुत ज्यादा सोचता हूं. मुझे लगता है कि वो हमारी इंडस्ट्री के सबसे मजबूत पिलर्स में से एक हैं.'


सभी एक्टर्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं रवीना
रवीना ने दूसरे एक्टर्स के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए बताया, 'हालांकि नाना पाटेकर की कई लोगों से नहीं बनती थी, लेकिन उन्हें और मुझे एक-दूसरे के साथ काम करना बहुत पसंद था. नसीर साहब (नसीरुद्दीन शाह) का अनुभव बहुत अच्छा है. हाल ही में मैंने मोहन बाबू के साथ काम किया और उन्हें एक आतंक माना जाता है, लेकिन उन्हें और मुझे बस एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद है. नागा चैतन्य और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. प्रभास कहते हैं कि उनका मुझ पर क्रश है और ये बात सुनकर मेरा घमंड फूले नहीं समाता.'


यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के पति Nick Jonas ने सुना ने भारत में उनका निक नेम निकुआ, पसंदीदा फूड में भारत की ये डिश है शामिल