जब Raveena Tandon ने Kajol की वजह से करण जौहर की इस सुपरहिट मूवी को कह दिया था ना
Raveena Tandon: 'केजीएफ 2' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी रवीना टंडन फिल्म 'कुछ कुछ होता है' पर अपने खुलासे को लेकर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं.
Raveena Tandon Trivia: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में रवीना टंडन का नाम बहुत ही इज्जत के साथ लिया जाता है. रवीना टंडन अपने टाइम की बहुत ही दिग्गज एक्ट्रेस (Actress) रहने के साथ आज भी बॉलीवुड (Bollywood) में एक्टिव हैं. रवीना टंडन (Raveena Tandon) आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं और इसी बीच एक्ट्रेस करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota)' को लेकर एक दिलचस्प खुलासा कर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.
रवीना टंडन का खुलासा
रवीना टंडन ने शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर मूवी 'कुछ कुछ होता है' के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि 'मैने करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम करने से इस वजह से इनकार कर दिया था कि मेरा रोल काजोल के किरदार से काफी छोटा था.'
काजोल को लेकर
अपनी बात को जारी रखते हुए रवीना टंडन काजोल को लेकर कहा कि 'मैने और काजोल ने एक साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और वो मेरी कंटप्रेरी थी और अपने करियर के पीक पर मैं किसी ऐसी फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी जिसमें मेरा रोल मेरे साथ की एक्ट्रेस से छोटा हो. इसी वजह से मैने फिल्म में काम करने को मना कर दिया.' इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि 'शायद करण जौहर ने अभी तक मुझे उस फिल्म में काम न कर पाने के लिए माफ नहीं किया है.'
फिल्म रही थी सुपरहिट
आपको बता दें कि रवीना टंडन के न कहने के बाद उनका छोड़ा हुआ रोल रानी मुखर्जी ने निभाया था. इसी के साथ 'कुछ कुछ होता है' उस साल की एक बहुत बड़ी हिट भी साबित हुई थी.
रवीना टंडन का वर्कफ्रंट
रवीना टंडन (Raveena Tandon) 'केजीएफ 2 (KGF 2)' में अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखा चुकी है. इसके अलावा वो आजकल अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं.
'The Night Manager' से पहले Aditya Roy Kapur की 'आशिकी 2' के साथ इन मूवीज ले सकते हैं ओटीटी पर मजा