Tiger Reserve Controversy: विवादों में घिरीं Raveena Tondon , टाइगर रिजर्व में फोटोग्राफी मामले की शुरू हुई जांच
Raveena Tandon Row: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में फोटोग्राफी को लेकर एक्ट्रेस रवीना टंडन की नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. संरक्षित इलाके में टाइगर के पास वाहन चलाने की वजह से नया विवाद खड़ा हो गया है.
![Tiger Reserve Controversy: विवादों में घिरीं Raveena Tondon , टाइगर रिजर्व में फोटोग्राफी मामले की शुरू हुई जांच Raveena Tandon spoke about Madhya Pradesh Satpura tiger Reserve controversy Tiger Reserve Controversy: विवादों में घिरीं Raveena Tondon , टाइगर रिजर्व में फोटोग्राफी मामले की शुरू हुई जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/015092afb5c3a9dfec6d281f5492ffe11669793170516453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raveena Tandon Tiger Reserve Row: मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में फोटो और वीडियोग्राफी करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम सुर्खियां बटोर रहा है. रवीना ने बुधवार को कहा कि वह, वन विभाग के लाइसेंस वाली जीप में सफर कर रही थीं, जो निर्धारित ‘‘पर्यटक पथ’’ पर ही चल रही थी.
दरअसल, उनका यह बयान तब आया है, जब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने एक वीडियो के सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें साफ तौर पर दिखाया गया है कि सफारी के दौरान रवीना का वाहन संरक्षित इलाक में एक बाघ के पास आ गया था.
रवीना टंडन ने दी सफाई
रवीना 22 नवंबर को अभयारण्य गई थीं. उन्होंने ट्वीट किया कि वह सफारी पर वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षित गाइड और चालकों के साथ गई थीं. एक स्थानीय समाचार चैनल की 25 नवंबर की वीडियो रिपोर्ट शेयर करते हुए रवीना ने ट्वीट किया, ‘‘एक बाघ डिप्टी रेंजर की मोटरसाइकिल के पास आ गया था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई यह नहीं बता सकता है कि बाघ कब और कैसे प्रतिक्रिया देगा. यह वन विभाग का लाइसेंसी वाहन था, उनके गाइड और चालक साथ थे, जिन्हें अपनी सीमाओं और वैधताओं की पूरी जानकारी है.’’ रवीना ने बताया कि वह और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग चुप बैठे थे और उन्होंने बाघिन को आगे बढ़ते हुए देखा.
रवीना ने अपनी बात में आगे कहा कि ‘‘हम पर्यटक पथ पर थे, जिसे बाघ अक्सर पार करते हैं. इस वीडियो में नजर आ रही बाघिन केटी को भी गाड़ियों के पास आने और गुर्राने की आदत है.’ ’एक अन्य ट्वीट में 48 वर्षीय रवीना ने कहा कि बाघ अपने इलाके के राजा होते हैं और घटना के दौरान वे ‘‘मूक दर्शक’’ भर थे. उन्होंने कहा, ‘‘अचानक कोई भी गतिविधि उन्हें भी हैरान कर सकती है.’’ सोशल मीडिया मंच पर सामने आए वीडियो में सफारी वाहन एक बाघ के करीब पहुंचते दिख रहा है. वीडियो में कैमरे के शटर की आवाज सुनाई देती है और एक बाघ उन लोगों पर दहाड़ता दिखाई दे रहा है. यह घटना मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हुई.
View this post on Instagram
मामले की जांच हुई शुरू
वन के उपसंभागीय अधिकारी (एसडीओ) धीरज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद उन्होंने कथित घटना की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को रवीना टंडन (Raveena Tandon) के अभयारण्य के दौरे के दौरान उनका वाहन कथित तौर पर एक बाघ के पास पहुंच गया था. रवीना ने सतपुड़ा बाघ अभयारण्य के दौरे की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की थीं. अभिनेत्री ने बाघों की तस्वीरें भी साझा की थीं, जो उन्होंने अभयारण्य में अपने दौरे के दौरान ली थीं.
यह भी पढ़ें- Entertainment News Live: विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री का एलान- अब 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)