एक्सप्लोरर
Advertisement
जायरा वसीम पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा- बॉलीवुड छोड़ना आपकी च्वाइस है लेकिन इसे नीचा मत दिखाइए
जायरा वसीम ने बताया कि एक्टिंग की वजह से वो अल्लाह के रास्ते से अलग हो रही थीं. उनके इस बयान के बाद से ही बहस शुरु हो गई है. तमाम सितारे उनके समर्थन में उतरे हैं और उनके फैसले का सम्मान करने को कहा है लेकिन कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं.
नई दिल्ली: फिल्म 'दंगल' से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने रविवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री और एक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि एक्टिंग की वजह से वो अल्लाह के रास्ते से अलग हो रही थीं. उनके इस बयान के बाद से ही बहस शुरु हो गई है. तमाम सितारे उनके समर्थन में उतरे हैं और उनके फैसले का सम्मान करने को कहा है लेकिन कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं. अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी ट्विटर पर अपनी राय रखी है. दरअसल जायरा ने बॉलीवुड छोड़ने का जो कारण बताया है उस पर रवीना टंडन भड़क गई हैं.
रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कल लिखा, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर दो फिल्में करने वाले लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता नहीं जाहिर करते हैं, जिसने उन्हें सब कुछ दिया है. अच्छा होता कि वो सम्मान के साथ इंडस्ट्री छोड़ते और अपने रिग्रेसिव विचारों को अपने तक रखते.''
आगे उन्होंने लिखा, ''मैं इंडस्ट्री के साथ खड़ी हूं जिसने हर किसी को मौका दिया है. इसे छोड़ देना आपकी च्वाइस है लेकिन बाकी लोगों के लिए इसे नीच मत दिखाइए. इस इंडस्ट्री में कोई भेदभाव नहीं है, यहां हर धर्म, जाति और हर जगर से आए लोग कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं.''Doesn’t matter if two film olds are ungrateful to the industry that have given them all. Just wish they’d exit gracefully and keep their regressive views to themselves .
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 30, 2019
कल इंस्टाग्राम के जरिए किया एक्टिंग छोड़ने का ऐलान जायरा वसीम ने कल फिल्म करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया. उनका कहना है कि इसके कारण वह अपने धर्म से दूर जा रही थीं. अपने इंस्टाग्राम पर विस्तार से लिखे एक पोस्ट में 18 वर्षीय अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने अच्छे करियर को छोड़ने के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया. उन्होंने कहा, "पांच साल पहले, मैंने एक फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी. मैंने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिया." जायरा ने कहा कि जनता का ध्यान उनकी ओर खिंचने लगा और वह युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में पहचानी जाने लगीं. उन्होंने कहा, "हालांकि, ऐसा कुछ नहीं था जो मैंने करने या बनने के बारे में सोचा था, विशेष रूप से सफलता और असफलता को लेकर मेरे विचारों के संबंध में, जिसे मैंने अभी-अभी जानना और समझना शुरू किया था."I standby and love my industry,all the opportunities it gives to everyone. Exit is your choice,reason,by all means.Just do not demean it for everyone else.The industry where all work shoulder to shoulder,no differences,caste,religion or where you come from. #Respect #indianfilms https://t.co/hRJKTfI9J8
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 30, 2019
ज़ायरा ने बॉलीवुड छोड़ने की ये वजह बताई अभिनेत्री ने कहा, "मैंने आज 5 साल पूरे कर लिए हैं और मैं यह स्वीकार करना चाहती हूं कि मैं वास्तव में इस पहचान से खुश नहीं हूं, यानी मेरे काम से." उन्होंने कहा, "बहुत लंबे समय से अब ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने कुछ और बनने के लिए संघर्ष किया है." जायरा ने कहा, "जैसे ही मैंने उन चीजों को समझने की कोशिश की जिन्हें मैंने अपनी मेहनत, समय और भावनाएं दी हैं और एक नई जीवनशैली में ढलने की कोशिश की, तभी मुझे एहसास हुआ कि भले ही मैं यहां अच्छी तरह से फिट हो सकती हूं लेकिन मैं यहां से जुड़ाव महसूस नहीं करती." उन्होंने कहा, "इस क्षेत्र ने वास्तव में मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा दिया है, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम भी किया, क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में 'ईमान' से बाहर भटक गई (अल्लाह की इबादत में मुस्लिमों का दृढ़ मार्ग)." अभिनेत्री ने कहा, "जब मैंने ऐसे माहौल में काम करना जारी रखा जो लगातार मेरे ईमान में दखल दे रहा था, तो मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया था."View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion