Raveena Tandon: साउथ-बॉलीवुड के विवाद के बीच रवीना टंडन का आया ऐसा बयान, जानें क्या बोल गईं एक्ट्रेस
Raveena Tandon On South-Bollywood: एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की तुलना किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच पीछे कुछ समय से तुलना की जा रही है. साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) और ‘आरआरआर’ (RRR) की सक्सेस के बाद और बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप के बाद लोग लगातार दोनों इंडस्ट्रीज की तुलना कर रहे हैं. इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रवीना टंडन साउथ फिल्म ‘केजीएफ 2’ का हिस्सा रहीं, जिसमें उनकी जबरदस्त भूमिका को लोगों ने खूब पसंद किया. ऐसे में जब रवीना से साउथ और बॉलीवुड की तुलना को लेकर उनकी राय पूछी गई, तब एक्ट्रेस ने खुलकर कहा कि, दोनों ही इंडस्ट्री एक है.
रवीना ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, “मैं ऐसा नहीं सोचती हूं. हर इंडस्ट्री में अपना एक फेज है. साउथ में भी, वे अलग तरह की फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं, और ऐसा ही कुछ हमारी मुंबई इंडस्ट्री (बॉलीवुड) के साथ भी है. आपने हर हिंदी फिल्मों के रिलीज होने के बारे में सुना होगा, लेकिन आपने हर साउथ फिल्म की रिलीज के बारे में नहीं सुना होगा. आपने सिर्फ उन साउथ फिल्मों के बारे में सुना होगा, जो सुपर सक्सेसफुल साउथ फिल्में हैं. आप हर शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म के बारे में नहीं सुनते हैं. हम फिल्म के भाग्य के बारे में नहीं जानते हैं.”
रवीना टंडन ने साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सही और गलत के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा, “सबकुछ सही है, जब तक वह सही जाता है. हम हर हिंदी फिल्म के बारे में जानते हैं, यही मेरा लॉजिक है. जब आप दो हिंदी फिल्मों के बिजनेस की तुलना करते हैं, तो हमारी फिल्मों ने भी काफी अच्छा किया है. भले ही दो-तीन ही हिंदी फिल्में सुपर-डुपर हिट साबित हुई हों. यहां कोई तुलना नहीं है, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.” रवीना ने ये भी कहा कि, दोनों अलग-अलग इंडस्ट्री की बजाय इसे भारतीय फिल्म के रूप में पहनना चाहिए. उन्होंने कहा, “हमारे दर्शक पैन इंडिया हैं, तो उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम से इसे क्यों विभाजिक करना?”
ये भी पढ़ें: इन अभिनेत्रियों ने शाहरूख खान के फिल्म से की थी करियर की शुरूआत, आज हो चुकी हैं इंडस्ट्री से गायब, जाने अब कहां हैं?