Raveena Tandon: अनिल थडानी और उनकी पहली पत्नी नताशा सिप्पी अपनी जिंदगी में किसी दुराव से गुजर रहे थे, तभी अनिल थडानी की मुलाकात रवीना टंडन से होती हैं. मुश्किल दौर से गुजर रहे अनिल थडानी अपने विवाहित जीवन के बारे में रवीना टंडन को बताया और उस कठोर दौर से उबारने में रवीना टंडन ने अनिल थडानी की मदद की. और आखिरकार, अनिल थडानी और नताशा सिप्पी अपने तनाव भरे विवाहित जीवन में एक दूसरे से अलग हो गए. कुछ सालो बाद रवीना और अनिल धीरे-धीरे एक दूसरे के प्यार में पड़ने लगे. यह रवीना टंडन के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था जब उनके जन्मदिन पर अनिल ने उन्हें प्रपोज किया. रवीना ने अनिल थडानी को चौंकाते हुए हां कह दिया. दोनों ने 22 फरवरी, 2004 को पारंपरिक पंजाबी खत्री और सिंधी शैली में शादी की.
पति के खिलाफ सुनना रवीना को नहीं पसंद
22 फरवरी, 2023 को रवीना टंडन और अनिल थडानी ने वैवाहिक आनंद के 19 साल पूरे किए. जब रवीना और अनिल एंजॉय कर रहे थे और जिंदगी भर की यादें बना रहे थे, तो एक वक्त ऐसा भी आया जब नताशा सिप्पी की मौजूदगी ने रवीना को हिंसक बना दिया था. रितेश सिधवानी के घर पर नए साल की पार्टी में नताशा सिप्पी, अनिल थडानी और रवीना टंडन मैजूद थे. दिलवाले एक्ट्रेस को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने नताशा सिप्पी जूस से भरा ग्लास फेंक दिया. इस घटना के सालों बाद रवीना टंडन ने कहा, "जो हुआ उसका मुझे कोई अफ़सोस नहीं है. मेरे पति अनिल काफी साफ-सुथरे इंसान हैं. मैं किसी को भी उन पर आक्षेप नहीं लगाने दूंगी. उनका कोई भी अपमान मेरा अपमान है. कोई भी मेरे परिवार को बदनाम नहीं कर सकता है."
नताशा सिप्पी ने बयां किया था दर्द
हालांकि, नताशा सिप्पी ने तब रवीना को असुरक्षित बताया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं रितेश सिधवानी के घर नए साल की पार्टी में दोस्तों के एक ग्रुप के साथ गई थी. मुझे अनिल और रवीना की परवाह भी नहीं थी और मैं अपना काम कर रही थी. मैं रितेश के चचेरे भाई के साथ थी और चूंकि उस जगह पर सोफे के केवल दो सेट थे, हमने एक पर बैठने का फैसला किया. अब अगर रवीना इतनी इनसिक्योर हैं कि मैं उनके पति के पांच फीट करीब भी रहूं, तो वो अपना आपा खो देती हैं, तो मैं क्या कहूं?"
इंटरव्यू में नताशा सिप्पी ने कहा कि रवीना उन पर चिल्लाईं और जब रवीना ने उन पर ग्लास फेंका तो वह थोड़ी घायल हो गईं, फिर मैं बाहर चली गया लेकिन वह चिल्लाती रही. बाद में, मुझे एहसास हुआ कि मेरी उंगली से खून बह रहा था क्योंकि कांच ने मेरी स्किन में चुभ गए थे."
यह भी पढ़ें- नमाज पढ़ते हुए Rakhi Sawant ने कर दी ऐसी गलतियां, देखकर भड़के लोगों ने कहा- ‘नमाज है या मजाक है’