Raveena Tandon News: एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक्स (ट्वीटर) पर एक यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रवीना के साथ कुछ लोग बहस और धक्का मुक्की कर रहे हैं. इसी के साथ वो आरोप लगा रहे हैं कि रवीना के ड्राइवर द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट की गई. हालांकि, पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और दोनों ही पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.


रवीना टंडन को भीड़ ने घेरा


वहीं डीसीपी राजतिलक ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'एक‌ शादी फंक्शन के बाद एक बुजुर्ग महिला अपने घर की तरफ जा रही थी. उसी वक्त रवीना टंडन‌ जिस कार में बैठी थीं, उस कार का ड्राइवर गाड़ी पीछे की ओर‌ ले रहा था और ऐसे में महिला अपनी गलती के चलते कार से टकरा गई. इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने नाराज होकर रवीना टंडन के ड्राइवर से पूछा कि क्या वो कार उस पर चढ़ा देगा?


ड्राइवर पर मारपीट का आरोप


इसके बाद बुजुर्ग महिला और रवीना के ड्राइवर में तीखी बहस और नोक-झोंक होने लगी. इसके बाद दोनों ही पक्ष शिकायत करने के लिए नजदीकी खार पुलिस स्टेशन में गए. पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद दोनों पक्षों ने शिकायत नहीं लिखवाने का फैसला किया और अपने-अपने घर चले गये. 






मुंबई के बांद्रा इलाके की घटना


पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और दोनों ही पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. रवीना टंडन अपने ड्राइवर के साथ अपने घर से निकल रही थी तभी उस सड़क पर एक परिवार पैदल चल रहा होता है और उनकी गाड़ी एक महिला के नजदीक पहुंच जाती है, इससे नाराज परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसका वीडियो भी बनाया गया और दावा किया गया की रवीना के ड्राइवर द्वारा परिवार के साथ मारपीट की गई.




रवीना ने जारी किया सीसीटीवी वीडियो फ़ुटेज


पुलिस ने अपनी जांच में दावों को गलत बताया. मामले को लेकर दोनों ही पक्षों पुलिस स्टेशन पहुंचे लेकिन किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई. अब इस मामले पर रवीना टंडन की ओर से पूरे मामले का सीसीटीवी वीडियो फ़ुटेज जारी किया गया है.


 


यह भी पढ़ें:  Sridevi-Boney Kapoor Anniversary: जिसे बांधती थीं राखी, उसके साथ ही रचाई शादी, दिलचस्प है श्रीदेवी-बोनी कपूर की लवस्टोरी का ये किस्सा