अक्षय...अजय नहीं, गांधी परिवार के इस शख्स के साथ डेट पर जाना चाहती थीं Raveena Tandon, नाम सुनकर चौंक जाएंगे
Raveena Tandon Shocking Revelation: रवीना का नाम वैसे तो अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ खूब जुड़ा, लेकिन एक शो में उन्होंने अपनी फैंटसी डेट के बारे में बताकर सभी को हैरान कर दिया था.
Raveena Tandon Fantasy Date: मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की खूबसूरती के आज भी लोग कायल हैं. रवीना आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं. रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी. अनिल थडानी से शादी से पहले रवीना का नाम बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ खूब जुड़ा था. रवीना तो खुद अक्षय की बेवफाई की कहानी कई इंटरव्यूज में सुना चुकी हैं. पर क्या आप जानते हैं अक्षय और अजय से भी ज्यादा एक शख्स रवीना को बहुत पसंद था, जिनके साथ वे डेट पर जाना चाहती थीं.
इस शख्स को डेट करना चाहती थीं रवीना
सालों पहले रवीना टंडन जब सिमी ग्रेवाल के टॉक शो पर पहुंची थीं, तब उन्होंने बताया था कि उन्हें गांधी परिवार का एक शख्स बहुत पसंद था और मौका मिलने पर वे उनके साथ डेट पर जाना चाहती थीं. बता दें, रवीना टंडन को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके राजीव गांधी बहुत पसंद थे और वे उनके साथ डेट पर जाने की इच्छा रखती थीं. एक्ट्रेस कहती हैं, "जिन्हें मैं सच में...सच में...सच में डेट करना चाहती थी वो राजीव गांधी थे. मेरा सपना था कि मैं एक दिन बड़ी बनूंगी और उनसे जाकर कहूंगी सर मैं आपके साथ चाय पीना चाहती हूं".
'घुड़चढ़ी' है एक्ट्रेस की अगली फिल्म
गौरतलब है कि रवीना टंडन 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. रवीना मोहरा, दिलवाले, अंदाज अपना अपना, पत्थर के फूल, दूल्हे राजा, सत्ता जैसी कई फिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रवीना ने अनिल थडानी से शादी की है, जिनसे उन्हें राशा और रणबीर नाम के दो बच्चे हैं. आखिरी बार रवीना को केजीएफ चैप्टर 2 में देखा गया था. वहीं, रवीना ने वेब सीरीज आरण्यक से ओटीटी की दुनिया में भी धमाकेदार डेब्यू किया है. जल्द ही रवीना बिनोय गांधी की फिल्म 'घुड़चढ़ी' में दिखाई देने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: