एक्सप्लोरर
Advertisement
शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आईं रवीना टंडन, उठाई बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परीजनों की मदद के लिए कई सेलेब सामने आए हैं. इन्हीं में अब रवीना टंडन का नाम भी जुड़ गया है. रवीना टंडन ने कहा कि उनका फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की शिक्षा में मदद देगा.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परीजनों की मदद के लिए कई सेलेब सामने आए हैं. इन्हीं में अब रवीना टंडन का नाम भी जुड़ गया है. रवीना टंडन ने कहा कि उनका फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की शिक्षा में मदद देगा.
रवीना ने मंगलवार को यहां नाइका-फेमिना ब्यूटी अवार्डस 2019 से इतर यह बात कही. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये ऐसा मौका है जब हर किसी को आगे आना चाहिए और जो कुछ भी हो सकता है, उसमें अपना योगदान देना चाहिए. चाहे वह एक बड़ी राशि हो या छोटी. यहां एक लंबा रास्ता तय करना है और हां, मैंने बालिकाओं को शिक्षित करने की जिम्मेदारी संभाली है लेकिन मैं इसे बालिकाओं तक सीमित नहीं कर रही हूं."
ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे आमिर खान, नीतू कपूर ने कहा- तुम सच्चे सुपरस्टार हो
उन्होंने कहा, "मैंने केवल बच्चियों की बात नहीं की है. यह इस तरह लिखा गया है. केवल बच्चियां नहीं..बल्कि शहीदों के सभी बच्चे. यह केवल पुलवामा हमले के नहीं है..बल्कि हमारे सभी जवानों के लिए है और सभी शहीदों के लिए.. मेरा फाउंडेशन उनकी शिक्षा की देखरेख करेगा और छात्रवृत्ति भी देगा."
पाकिस्तान में अभिनेता फवाद खान पर FIR दर्ज, पत्नी ने बेटी को पोलियो दवा पिलाने से किया था इंकार
बता दें जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के मद्देनजर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (आईसीडब्ल्यूए) ने पाकिस्तानी अभिनेताओं और भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने वाले कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.
'पीएम नरेंद्र मोदी' में रतन टाटा की भूमिका में दिखेंगे बोमन ईरानी
इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए रवीना ने कहा, "मैं निश्चित रूप से उनके फैसले के साथ खड़ी हूं क्योंकि यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान का समय नहीं है. हम सभी बहुत आहत और परेशान हैं. ईमानदारी से कहूं तो इससे पहले मैं पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का समर्थन नहीं करती था. फिर हमने सुना कि पाकिस्तान के कई कलाकार जो काम के लिए यहां आए, वे अपने देश वापस जाने के बाद भारत के बारे में अनादरपूर्वक बात करते हैं."
रवीना ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार को 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion