बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर एक बार फिर खुशियां आई हैं और वो दोबारा नानी बन गई हैं. रवीना की बेटी छाया एक बार फिर मां बनी हैं और इस बात की जानकारी खुद रवीना टंडन ने दी है.


रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें पूरे परिवार को एक साथ नन्हें मेहमान का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है. पूरे परिवार को पूजापाठ के बीच नन्हें मेहमान का घर में स्वागत कर रहे हैं.


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने लिखा, 'ईश्वर का बहुत शुक्रिया.. बेबी घर आ गया है.' रवीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक तस्वीर में उनकी बेटी छाया को पीछे बच्चे को गोद में उठाए देखा जा सकता है. वहीं एक तस्वीर में नानी बनीं रवीना टंडन को भी पीछे बेटी छाया के पास खड़े हुए देखा जा सकता है.






रवीना टंडन की बेटी छाया का इससे पहले एक बेटा है और इन तस्वीरों में छाया के बड़े बेटे को हाथों में पूजा की थाली लिए पूजा करते हुए देखा जा सकता है.  कुछ वक्त पहले रवीना टंडन को बधाई देते हुए न्यूट्रीशियन पूजा मखीजा ने भी बेबी शावर की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'नानी बनने वाली रवीना को शुभकामनाएं.' इन तस्वीरों रवीना टंडन के साथ उनकी बेटियों को भी देखा जा सकता है.





आपको बता दें कि छाया को रवीना टंडन ने शादी से पहले ही गोद लिया था. रवीना ने दो लड़कियों को गोद लिया था. इसके अलावा उनके दो बच्चे और हैं. रवीना टंडन ने साल 2004 में शादी की थी.