बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर सोशल मुद्दों पर खुलकर बात करती नजर आती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए चीन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इंसान मुर्ख प्राणी है और अपनी हरकतों से कभी नहीं सुधरता फिर चाहे उसके लिए उसे कोई भी कीमत चुकानी पड़े.


उन्होंने एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ''इंसान अपनी गलतियों से नहीं सीखता. इसके लिए चाहे उसे कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े या कीमत चुकानी पड़े. एक बार फिर ये इसी क्रूरता पर उतर आए हैं. जानवरों के साथ क्रूरता में चीन सबसे पहले स्थान पर है.''





रवीन ने रिटार्यड मेजर गौरव आर्य के ट्वीट को कोट किया है. उन्होंने इस ट्वीट में बताया है कि चीन में एक बार फिर चमगादड़, कुत्ते, बिल्ली बाजार में बिकने लगे हैं. बस अब फर्क ये है कि जहां ये दुकानें हैं वहां पुलिस भी तैनात है. वहां पुलिस इसकी बिक्री रोकने के लिए नहीं बल्कि बिकते हुए इसकी तस्वीर न खींच सके इसलिए खड़ी है.


आपको यहां बता दें कि आधे से ज्यादा दुनिया के देशों को अपनी जद में ले चुके कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से ही हुई थी. ये वायरस जानवरों के खाने से ही पनपा था और इसने हजारों जानें ले ली हैं अब तक. वहीं कई लाख लोग इसकी चपेट में हैं. वहीं, भारत की बात करें तो इससे अब तक 32 लोगों की जान चुकी है और 1300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.