भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय हालात कुछ ठीक नहीं हैं. बीते रोज भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक किया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन किया और हमारी वायु सीमा में दाखिल हुए. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन मार गिराया तो वहीं भारत का भी एक फाइटर प्लेन हादसे का शिकार हो गया.
दोनों देशों के बीच बिगड़े हालातों को देखते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट किया और दोनों देशों से एक साथ आकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही है. रवीना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''आतंकवाद और जंग के बीच में फर्क होता है. यह युद्ध आतंकवाद के खिलाफ है, किसी देश के नहीं. देश साथ में आकर आतंकवाद के खिलाफ क्यों नहीं लड़ते. आतंकवादियों और उनके कैंप को डिफेंड करने की जगह साथ आओ. जब भी को निर्दोष मारा जाता है तो आतंकवादी अपने मनसूबों में कामयाब हो जाते हैं.''
इसके बाद रवीना टंडन ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे खरी-खरी सुनाई है. रवीना ने ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान को अब आतंकवाद को संरक्षण देना बंद कर देना चाहिए. रवीना ने ट्वीट किया, ''आज , कल और हमेशा कभी अगर आतंकवादी को मारा जाता है फिर चाहे सीमा के इस पार हो या उस पार भारत हमेशा इसका स्वागत करेगा. जब कभी भी कोई निर्दोष मारा जाएगा इस पार या उस पार, भारत हमेशा दुखी होगा. लेकिन ये देखकर दुख होता है कि जो आतंकवाद को संरक्षण देते हैं उनके साथ ऐसा नहीं है.''
बता दें कि न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आज सुबह पाकिस्तानी विमान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में वायु सीमा का उल्लंघन किया और बम गिराया. खबरों के मुताबिक करीब तीन किलोमीटर की भारतीय सीमा में ये विमान घुसे थे. पाकिस्तानी विमान से भारत में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. बाद में भारतीय वायुसेना ने इस पाकिस्तानी विमान को मार गिराया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तीन विमान भारत में दाखिल हुए थे.
यह भी पढ़ें-
भारतीय सीमा में पाकिस्तानी विमान के घुसने से लेकर F-16 गिराए जाने तक, एक क्लिक में जानिए- पूरी अपडेट
अरुण जेटली का बड़ा बयान, कहा- अगर अमेरिका एबटाबाद में ऑपरेशन कर सकता है तो भारत भी कर सकता है
भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर बोला चीन- दोनों देशों को सयंम बरतने की जरूरत
राष्ट्र के नाम ABP न्यूज़ की अपील, अफवाहों से रहें सावधान