हादसे में बाल-बाल बचे रवि किशन, कहा- बप्पा की वजह से जान बची, देखें उनके घर पर गणपति सेलिब्रेशन की VIDEO
गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन इस साल भी पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ पूरे परिवार के साथ गणेशोत्सव का त्यौहार मना रहे हैं. शंख बजाकर और आरती कर उन्होंने बाप्पा की आराधना की और फिर सपरिवार एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत की.
मुंबई: गोरखपुर से बीजेपी के सांसद और जाने-माने अभिनेता रवि किशन 12 सालों से अपने घर पर बाप्पा का स्वागत करते आ रहे हैं. रवि इस साल भी पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ पूरे परिवार के साथ गणेशोत्सव का त्यौहार मना रहे हैं. शंख बजाकर और आरती कर उन्होंने बाप्पा की आराधना की और फिर सपरिवार (बेटे सक्षम और पत्नी के साथ) एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत की.
उन्होंने विघ्नहर्ता को साल-दर-साल घर पर लाने की वजह के बारे में बताया. कल ग्लावियर में एक चार्टर्ड प्लेन से मुम्बई लौटने से पहले इंजिन फेल हो जाने और बाल-बाल बच जाने के बारे में भी विस्तार से बात की. फिर उन्होंने कि बाप्पा के आशीर्वाद से उनकी जान बच गई.
View this post on Instagramेगणेश पूजा घर पर ????गणपति बप्पा मोर्या????कुछ त्रुटि हो तो बप्पा तो माफ़ कर दीजिएगा मुझे????
रवि किशन ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''हमें तीन बेटियां थीं. हमने मनौती की कि अगर पुत्र होगा तो हम लोग पांच साल स्थापना करेंगे. फिर सक्षम का जन्म हुआ. सक्षम खुद अब गणपति बप्पा की सेवा करते हैं. बप्पा से क्षमा भी मांगते हैं कि सेवा में कोई कमी रह जाए तो क्षमा कर देना.''
रवि किशन ने बताया कि वो गोरखपुर और ग्वालियर में थे तो बप्पा के लिए वो तैयारियां नहीं कर पाए. इस साल उनके घर में सारी तैयारियां उनकी पत्नी प्रीति और बेटे ने किया.
VIDEO- गणपति बप्पा की पूजा के दौरान रवि किशन ने ABP न्यूज से की खास बातचीत, देखें