Laapataa Ladies: ऑस्कर में पहुंची 'लापता लेडीज' तो खुशी से फूले नहीं समा रहे रवि किशन, बोले- 'ये रियल इंडिया का...'
Laapataa Ladies: किरण राव के डायरेक्शन में बनीं लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के लिए भेजा गया है. फिल्म के भेजे जाने के बाद रवि किशन ने खुशी जाहिर की है.
Ravi Kishan Reaction: किरण राव के डायरेक्शन में बनीं लापता लेडीज ने बॉक्स ऑफिस परर धमाल मचाया था. अब ये फिल्म इंडिया को प्राउड भी फील कराने वाली है. लापता लेडीज को भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से लापता लेडीज को चुना है. इस लिस्ट में एनिमल और आट्टम भी शामिल थी. लापता लेडीज के एंट्री के बादसे फिल्म के सितारों की खुशी का ठिकाना नहीं है. हर कोई अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. लापता लेडीज में रवि किशन ने थानेदार का किरदार निभाया था. फिल्म की ऑफिशियल एंट्री चुने जाने पर रवि किशन ने रिएक्शन दिया है.
लापता लेडीज में रवि किशन के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. सभी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है.
रवि किशन ने जाहिर की खुशी
रवि किशन ने इंडिया टुडे डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लापता लेडीज़ को असली भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म कहा. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि ऑस्कर की फाइनल सेरेमनी में यह फ़िल्म ज़रूर जीतेगी. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं. मुझे अभी-अभी यह खबर मिली है और मुझे लगातार फ़ोन आ रहे हैं.'
View this post on Instagram
रवि किशन ने आगे कहा- 'ये मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा पल है. ये सबसे बड़ा सम्मान है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम यहां तक पहुंचेंगे. यह मेरे जीवन की सबसे अच्छी और बड़ी खबर है. यह फिल्म भारत का प्रतिबिंब है और महिला सशक्तिकरण को सबसे खूबसूरत तरीके से दर्शाती है. भारत की फिल्म है ये. मुझे पूरा विश्वास है कि यह जीतेगी और देश को ट्रॉफी दिलाएगी.' रवि ने आगे कहा- 'मैं उन दोनों का आभारी हूं क्योंकि आमिर ने इसे प्रोड्यूस किया और किरण इसकी कप्तान थीं. इसका सारा श्रेय किरण राव और उनके लेखकों को जाता है.'
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार के इस फ्लॉप एक्टर बेटे ने असल जिंदगी में कर दिया था कांड, 8 लोगों पर चढ़ा दी थी गाड़ी