Ganesh Chaturthi: जीतेंद्र, विवेक ओबेरॉय सहित कई बॉलीवुड सितारों के घर पधारे गणपति बप्पा, देखें Video
Ganesh Chaturthi: आज अभिनेता जीतेंद्र, गोविंदा से लेकर विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद जैसे कई दिग्गज सितारों ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की. इस खास मौके पर इन सभी सितारों ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत भी की.
![Ganesh Chaturthi: जीतेंद्र, विवेक ओबेरॉय सहित कई बॉलीवुड सितारों के घर पधारे गणपति बप्पा, देखें Video Ravi Kishan, jeetendra, vivek oberoi, dibya dutta any more Celebrate Ganesh Chaturthi with family, Watch Video Ganesh Chaturthi: जीतेंद्र, विवेक ओबेरॉय सहित कई बॉलीवुड सितारों के घर पधारे गणपति बप्पा, देखें Video](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02202552/BeFunky-collage-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी हर साल गणपति बप्पा को घर लाते हैं और ये त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं. आज अभिनेता जीतेंद्र, गोविंदा से लेकर विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद जैसे कई दिग्गज सितारों ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की. इस खास मौके पर इन सभी सितारों ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत भी की.
जीतेंद्र
जीतेंद्र कपूर और उनके पूरे परिवार ने हर साल की तरह इस बार भी बाप्पा की स्थापना कर पूरे रीति-रिवाज़ के साथ उनकी आरती-आराधना की. गणपति की पहली पूजा के वक्त जीतेंद्र के साथ उनकी पत्नी शोभा, बेटी एकता कपूर, एकता के बेटे रवि, तुषार कपूर, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य भी मौजू्द थे. इसके बाद जीतेंद्र और तुषार ने मीडिया को बाइट्स भी थीं और बाप्पा में अपने आस्था के बारे में बात की.
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय ने भी अपने जुहू स्थित घर पर बाप्पा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की. इस आरती में विवेक के पापा सुरेश ओबेरॉय, मां यशोधरा, पत्नी प्रियंका और उनके दोनों बच्चे भी मौजूद थे. विवेक और सुरेश ओबेरॉय ने मीडिया से बात की और इको-फ़्रेंडली बाप्पा के आगमन पर खुशी जताई.
रवि किशन
गोरखपुर से बीजेपी के सांसद और जाने-माने अभिनेता रवि किशन 12 सालों से अपने घर पर बाप्पा का स्वागत करते आ रहे हैं. रवि इस साल भी पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ पूरे परिवार के साथ गणेशोत्सव का त्यौहार मना रहे हैं. शंख बजाकर और आरती कर उन्होंने बाप्पा की आराधना की और फिर सपरिवार (बेट सक्षम और पत्नी के साथ) एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत (टिकटैक) की. उन्होंने विघ्नहर्ता को साल-दर-साल घर पर लाने की वजह के बारे में बताया, कल ग्लावियर में एक चार्टर्ड प्लेन से मुम्बई लौटने से पहले इंजिन फेल हो जाने और बाल बाल बच जाने के बारे में भी विस्तार से बात की. फिर उन्होंने कि बाप्पा के आशीर्वाद से उनकी जान बच गयी.
सोनू सूद
ये 20वां साल है जब जाने-माने अभिनेता सोनू सूद के घर गणपति बाप्पा का आगमन हुआ है. हर साल उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाने को लेकर और बाप्पा के लिए ख़ास (इको-फ़्रेंडली) सजावट और खास पकवानों के बारे में सानू सूद और उनकी पत्नी सोनाली ने एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत की.
दिव्या दत्ता
जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या दत्ता पिछले 12 साल से अपने घर पर बाप्पा की स्थापना करते आ रहीं. बाप्पा की आराधना के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत (टिकटैक) करते हुए दिव्या ने बाप्पा से जुड़ी अपनी कई यादें शेयर कीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)