Ravi Kishan: हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का ऐलान किया गया है. इसके तहत देश के युवाओं को 4 साल के समयकाल तक सशस्त्र सेनाओं में भर्ती किया जाएगा. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने मोदी सरकार की इस स्कीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जिसके तहत रवि किशन यह बता रहे हैं कि उनकी बेटी ईशिता शुक्ला (Ishita Shukla) भी इस अग्निपथ योजना का हिस्सा बन सेना में भर्ती होना चाहती है. 


सेना में भर्ती होना चाहती हैं रवि किशन की बेटी


मंगलवार को मोदी सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई कि अग्निपथ योजना के तहत सीमित समय तक देश के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. उसके बाद हर तरफ इस स्कीम की चर्चा काफी तेज हो गई. इस बीच एक्टर रवि किशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपनी बेटी की इच्छा के बारे में बताया. रवि किशन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरी बेटी ईशिता आज सुबह बोली-पापा अग्निपथ सेना भर्ती योजना में शामिल होना चाहती हूं. ये सुनने के बाद मैंने उनसे कहा कि आगे बढ़ो बेटा. फोटो में आप देख सकते हैं कि रवि किशन की बेटी हाथ में एनसीसी कैडेट का सर्टिफिकेट पकड़े हुए हैं. हालांकि रवि किशन के इस ट्वीट के बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है. 






रवि किशन किए जा रहे हैं ट्रोल


अपनी बेटी को अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) में शामिल होने की बात को लेकर रवि किशन सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए जा रहे हैं. लोग उनके इस ट्वीट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने रवि के इस पोस्ट पर ट्वीट करके लिखा है कि 'उन गरीब साथियों के बारे में जरा सोचिए, जो सालों साल मेहनत करते हैं, सरकारी नौकरी के लिए. या फिर 4 साल के ठेके की नौकरी पर रखे जाने के लिए.' कई अन्य यूजर्स रवि किशन को बेटी के सेना में भर्ती होने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. 


अग्निपथ रिक्रूटमेंट योजना से जुड़ी बड़ी बातें:-


- सेना में भर्ती मात्र चार साल के लिए होगी. इन चार साल के दौरान उन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा


- चार साल बाद सैनिकों की सेवाओं की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों की सेवाएं आगे बढ़ाए जाएंगी. बाकी 75 प्रतिशत को रिटायर कर दिया जाएगा.


- चार साल की नौकरी में छह महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी.


- साढें 17 साल से लेकर 21 साल तक की उम्र वाले अग्निवीर के लिए योग्य होंगे


- थलसेना और नौसेना में महिलाओं को भी अग्निवीर बनने का मौका मिलेगा.


- अग्निवीरों को 4.76 लाख का सालाना सैलेरी पैकेज मिलेगा यानि हर महीने करीब 30 हजार. चौथे वर्ष तक ये पैकेज 6.92 लाख हो जाएगा. इसके अलावा सियाचिन जैसे इलाकों के लिए रिस्क एंड हार्डशिप एलाउंस भी मिलेगा.


- रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी बल्कि एक मुश्त राशि दी जाएगी. इस राशि को सेवा निधि पैकेज नाम दिया गया है. इसके तहत रिटायरमेंट के बाद 11.7 लाख की राशि मिलेगी. ये सेवा निधि पैकेज अग्निवीर की सैलरी का 30 प्रतिशत और इतना ही सरकार का योगदान के साथ मिलकर बनाया गया है. ये सेवा निधि पैकेज पूरी तरह से आयकर मुक्त होगी.


- सेवा के दौरान अगर कोई अग्निवीर वीरगति को प्राप्त हो जाता है तो उसके परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि मिलेगी. साथ ही अग्निवीर की बची हुई सेवा की सैलरी भी परिवार को मिलेगी.


-अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान अपंग हो जाता है तो उसे 44 लाख की राशि दी जाएगी और बाकी बची सेवा की सैलरी भी मिलेगी.



- खास बात ये होगी कि अब सेना की रेजीमेंट्स में जाति, धर्म और क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं होगी बल्कि देशवासी के तौर पर होगी. यानि कोई भी जाति, धर्म और क्षेत्र का युवा किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर सकेगा. दरअसल, सेना में इंफेंट्री रेजीमेंट अंग्रेजों के समय से बनी हुई हैं जैसे सिख, जाट, राजपूत, गोरखा, डोगरा, कुमाऊं, गढ़वाल, बिहार, नागा, राजपूताना-राईफल्स (राजरिफ), जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री (जैकलाई), जम्मू-कश्मीर राईफल्स (जैकरिफ) इत्यादि. ये सभी रेजीमेंट जाति, वर्ग, धर्म और क्षेत्र के आधार पर तैयार की जाती हैं. आजादी के मात्र एक ऐसी, द गार्ड्स रेजीमेंट ऐसी है जो ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर खड़ी की गई थी. लेकिन अब अग्निवीर योजना में माना जा रहा है कि सेना की सभी रेजीमेंट ऑल इंडिया ऑल क्लास पर आधारित होंगी. यानि देश का कोई भी नौजवान किसी भी रेजीमेंट  के लिए आवेदन कर सकेगा. आजादी के बाद से रक्षा क्षेत्र में ये एक बड़ा डिफेंस रिफोर्म माना जा रहा है.


Entertainment News Live: 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर हुआ रिलीज, सिद्धांत कपूर ने बेल मिलने के बाद शेयर की पहली फोटो


Brahmastra Trailer: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के रोमांस का चला जादू, धांसू एक्शन रोंगटे कर देगा खड़े