Ravi Kishan On Jaya Bachchan: एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने साल 2021 में फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर सदन में बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद लीजेंड एक्ट्रेस और सासंद जया बच्चन उन पर भड़क गईं थी. जया बच्चन ने उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई थी. लेकिन अब रवि किशन ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया था.
रवि किशन ने दी सफाई
रवि किशन हाल ही में आप की अदालत में नजर आए और इस दौरान उन्होंने इस सारे मामले पर बात की. उन्होंने कहा कि जया मैम ने इसे गलत तरीके से समझा. उन्होंने कहा, "उन्होंने (जया बच्चन) मेरा सवाल नहीं सुना. मैं उन्हें एक मां की तरह सम्मान देता हूं, मैं अब भी उनके पैर छूता हूं. मैंने कहा था कि एक हीरो के तौर पर हमें ड्रग्स से खुद को बचाना होगा जो फिल्म इंडस्ट्री में आ रहा है. मैं पंजाब के जरिए ड्रग्स के आयात की बात कर रहा था. उन्होंने मेरी बात को गलत समझा.”
रवि किशन पर भड़कीं थी जया बच्चन
किशन के पहले के बयान का जिक्र करते हुए जया बच्चन ने कहा था, “सिर्फ कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री को कलंकित नहीं कर सकते, मैं वास्तव में शर्मिंदा थी कि कल लोकसभा में हमारे सदस्यों में से एक, जो इंडस्ट्री से, फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह उन लोगों से 'पूरी तरह असहमत' हैं जो फिल्म इंडस्ट्री की इमेज को खराब कर रहे हैं और इसे "गटर" कह रहे हैं.''
यहां बता दें कि उस वक्त कंगना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 'गटर' कहा था. अब जया बच्चन के बयान पर रवि किशन ने कहा कि अगर उन्होंने ड्रग्स लिया तो जिन हाथों ने उन्हें खाना खिलाया है, उन्हें काटूंगा. अगर उस थाली में ड्रग्स होगी तो मैं उसमें छेद करता रहूंगा."
यहां बता दें कि ये सारा विवाद बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद इंडस्ट्री में ड्रग्स नेक्सस की जांच के बाद शुरू हुआ था. उस दौरान रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत को ड्रग्स की लत लग गई थी.
यह भी पढ़ें- सालों बाद एक फ्रेम में क्लिक हुए Salman Khan और Aishwarya Rai, वायरल हो रही तस्वीर