Ravi Kishan-Narendra Modi: बीजेपी नेता और भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकार रवि किशन (Ravi Kishan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने बिंदास अंदाज के लिए रवि किशन काफी जाने जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर रवि किशन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीरों को हाल ही में शेयर किया है. इन फोटो में पीएम मोदी अपनी माता जी हीराबेन मोदी से मुलाकात करते दिख रहे हैं.
रवि किशन ने शेयर कीं पीएम मोदी की तस्वीरें
भारतीय जनता पार्टी के नेता होने के नाते अक्सर रवि किशन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में आए दिन कसीदें पढ़ते नजर आते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भी कई मौके पर रवि किशन को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए पाया गया है. इस बीच बीते 4 दिसंबर को रवि किशन ने अपने ऑफिशियल फेसबुक हैंडल पर पीएम मोदी की लेटेस्ट तस्वीरों शेयर किया है.
रवि किशन की ओर से पोस्ट की गईं इन फोटो में आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी के साथ घर पर फुरसत के पल बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं अगली फोटो में पीएम मोदी अपनी मां के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में रवि किशन ने 'मां' लिखा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये फोटो हाल ही में उनके गुजरात दौरे की बताई जा रही हैं.
सोशल मीडिया पर छाईं रवि किशन की ये फोटो
भाजपा नेता और भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) की तरफ से शेयर की गईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. लोग रवि किशन के दिल के अंदर पीएम मोदी के लिए इस तरीके के प्यार और सम्मान की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनकी मां की इन फोटो पर तमाम लोग जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- OTT Release: आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' अब नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल, जानें किस दिन होगी स्ट्रीम