दूध से नहाते थे, गुलाब पर सोते थे... स्टारडम मिला तो 'पगला' गए थे Ravi Kishan, जानिए किसने तोड़ा घमंड
Ravi Kishan Used To Take Bath With Milk: रवि किशन जब अपने करियर के पीक पर थे उस समय उनसे कुछ ऐसी गलतियां हुईं कि उनका पछतावा उन्हें आज भी है. जिनमें से एक गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए की गई डिमांड भी है.
Ravi Kishan Used To Take Bath With Milk: रवि किशन ने अपनी काबिलित के दम पर हिंदी सिनेमा से भोजपुरी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही हिंदी फिल्मों से की थी, लेकिन उन्हें पहचान दिलाई भोजपुरी सिनेमा ने. ऐसे में जब रवि किशन की जब फिर मुंबई में वापसी हुई तो उन्हें सुपरस्टार होने का घमंड हो गया. इस दौरान एक्टर ने कुछ ऐसे काम कर दिए कि जिनका दुख उन्हें आज तक है. इसी में से एक है 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में शूटिंग के लिए सेट पर की गई डिमांड. जिसे सुन अनुराग कश्यप ने रवि को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया और किसी और एक्टर को कास्ट कर लिया. इसके बाद रवि किशन को करारा सबक मिला था. एक्टर ने खुद इस बात को कबूला था कि वो 'पगला' गए थे.
रवि किशन ने की थी रोज 25 लीटर दूध से नहाने और गुलाब की पंखुड़ियों के बिस्तर की मांग
अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर में रवि किशन को कास्ट किया जाना था. लेकिन उन्होंने नहाने के लिए सेट पर 25 लीटर दूध और सोने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों के बिस्तर की मांग कर ली. ये बात सुनते ही अनुराग कश्यप ने रवि किशन को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
रवि किशन ने कबुली थी गुलाब की पंखुड़ियों के बिस्तर पर सोने की बात
जब आप की अदालत में पहुंचे रवि किशन से सवाल किया गया कि क्या वो वाकई दूध से नहाते और गुलाब की पंखुड़ियों के बिस्तर पर सोते हैं तब उन्होंने बताया था, "मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पे सोता था. मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्टर हूं. और ये सब बहुत जरूरी है. लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं. और बोलते हैं कि ये एक्टर्स ऐसा करते थे. तुम भी करो. 'गॉडफादर' 500 बार दिखा दिए. और मैं देसी ब्रीड का कलाकार. खैर, ये सब नाटक किए थे. इससे माहौल बनता है. मुझे लगता था कि मैं दूध से नहाकर जाऊंगा, तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है."
ऐसे टूटा था एक्टर का घमंड
रवि किशन ने आगे बताया, "गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म में हमें नहीं लिए. बोले, कौन लाएगा रोज 25 लीटर दूध और कौन नहलाएगा. इससे अच्छा पिक्चर में नहीं लेते हैं. मेरा नुकसान भी हुआ. फिर ये सब छोड़ दिए. अचानक जब आप फकीरियत से आते हैं और कुछ पा लेते हैं. ये चकाचौंध और बंबई मायानगरी बहुत बड़ी है. आपको पगलाने में टाइम नहीं लगता. बंबई तुरंत पागल बना सकती है आपको. हर जगह से पैसे बरस रहे हैं. जहां जा रहे हैं लोग फोटो ले रहे हैं. मैं अभी-अभी सुपरस्टार बना था. थोड़ा पगला गया था."
यह भी पढ़ें: ब्रेन स्ट्रोक के बाद Rahul Roy को महेश भट्ट ने नहीं किया कोई कॉल, एक्टर का छलका दर्द, सलमान खान को लेकर की ये बात