केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर पर गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर ने पटना के राजीव नगर स्थित आवास में दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी
रविशंकर ने प्रसाद ने राष्ट्रपति भवन में मई 2019 में शपथ समारोह के दौरान सुशांत सिंह राजपूत से हुई व्यक्तिगत मुलाकात को याद किया. परिवार से मिलने के बाद उन्होंने ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी. पहली तस्वीर में वह सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं, वही दूसरी तस्वीर में वह सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह से बातचीत कर रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ रविशंकर प्रसाद ने दिवंगत अभिनेता की मौत पर शोक भी व्यक्त किया.
यहां देखिए रविशंकर प्रसाद का ट्वीट-
रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, 'एक महान प्रतिभावान के साथ सुपर प्रतिभाशाली अभिनेता को ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण अंत करना पड़ा. फिल्मों में रचनात्मक अभिनय उनके दुखद निधन से बहुत दुख हुए हैं. उसे बड़ी ऊंचाइयां हासिल करनी थी. वह अधिक योग्य थे.'
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी. मुंबई पुलिस उनकी आत्महत्या करे की वजहों को तलाशने में जुटी हुई हैं. हालांकि उनकी प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि फांसी की वजह से दम घुटने से उनकी मौत हुई है. कहा जा रहा है कि सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे. छिछोरे जैसी हिट फिल्में देने के पास उनके पास काम नहीं था.
सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' फेम पार्थ समथान हुए चोटिल, तस्वीर शेयर कर बोले- अब ठीक हो रहा हूं