Ravi Teja Hindi Debut After 30 Years: साउथ के सुपरस्टार हीरो की बात हो तो रवि तेजा (Ravi Teja) का नाम इस लिस्ट में जरूर शामिल होगा. खास बात ये है कि रवि तेजा का जादू 3 दशकों से भी ज्यादा से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और अभी तक उनकी खुमारी उतरी ही नहीं है. रवि तेजा (Ravi Teja) की साउथ में अच्छी खासी फैन फोलोइंग है तो वहीं उनकी फिल्मों को हिंदी भाषी दर्शक भी बड़े ही चाव से देखते हैं. अब तक केवल रवि तेजा तेलुगु फिल्मों (Ravi Teja Telugu Movie) में ही नजर आते रहे हैं लेकिन अब खबर है कि वो हिंदी डेब्यू करने जा रहे हैं. यानि अब वो ऐसी फिल्म में दिखेंगे जिसे एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा और इन भाषाओं में हिंदी भी शामिल है. 26 जनवरी को रवि तेजा का जन्मदिन (Ravi Teja Birthday) है और जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले रवि तेजा के फैंस को ये बड़ी खुशखबरी मिली है.


एक्शन फिल्म खिलाड़ी में दिखेंगे रवि तेजा
रवि तेजा (Ravi Teja) की इस फिल्म से जुडी जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक रवि तेजा की इस फिल्म का टाइटल खिलाड़ी (Khiladi) रखा गया है जो एक एक्शन थ्रिलर होगी. इस फिल्म में रवि तेजा का डबल रोल होगा फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है. 11 फरवरी को फिल्म एक साथ पूरी दुनिया में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन किया है रमेश वर्मा ने और इस फिल्म के जबरदस्त हिट होने का अनुमान रवि तेजा की लोकप्रियता को देखकर लगाया जा रहा है. 






पहली बार हिंदी में रिलीज होगी फिल्म
रवि तेजा के एक्टिंग करियर को 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन इन तीस सालों में रवि तेजा की कोई फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज नहीं की गई. भले ही हिंदी में डब उनकी कई मूवी टेलीविजन पर दिखाई जाती है. लेकिन ये पहला मौका होगा जब रवि तेजा की कोई फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज होने जा रही है. लिहाजा इसे रवि तेजा का हिंदी डेब्यू कहा जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि पिछले 30 सालों में रवि तेजा की पॉपुलैरिटी उसी तरह बरकरार है. जबकि साउथ में ऐसे नए एक्टर्स की कमी नहीं जो जबरदस्त हिट हैं. उनमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), प्रभास (Prabhas), महेश बाबू (Mahesh Babu), धनुष (Dhanush) जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. 


ये भी पढ़ेंः ब्रेकअप के बाद Rubina Dilak को लगा था धक्का, एक साल तक उस दर्द से बाहर नहीं आ पाई थीं एक्ट्रेस