Big Dhamaka: रवि तेजा की फिल्म 'बिग धमाका' का दमदार टीजर रिलीज, एक्टर का एक्शन सीन उड़ा देगा होश
Big Dhamaka Teaser: रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म 'बिग धमाका' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में आपको एक्टर का जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगा.

Ravi Teja Film Big Dhamaka Teaser: दक्षिण फिल्मों के पॉपुलर एक्टर रवि तेजा की फिल्म 'बिग धमाका' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा समय है लेकिन फिलहाल इसका टीजर रिलीज हो गया है. धमाकेदार एक्शन से भरपूर फिल्म के टीजर में आपको रवि तेजा का फाइट सीन देखने को मिलेगा. दुश्मनों को अपने मुक्कों से धूल चटाते वो फिल्म के इस टीजर में नजर आ रहे हैं.
बिग धमाका का टीजर रिलीज:
'बिग धमाका' के टीजर की शुरुआत होते ही रवि तेजा बोलते नजर आ रहे हैं, 'अगर मैं आप में एक खलनायक देखता हूं, तो आप मुझ में एक नायक देखेंगे.' उनका अजीबोगरीब सेंस ऑफ ह्यूमर फिल्म के टोन को बैलेंस करता है. शुरुआती डायलॉग की तरह ही आखिरी डायलॉग भी उतना ही दमदार है, 'अत्नुंची ओका बुलेट वास्ते. इतनी दीपावली.' टीजर को देखर लग रहा है कि ये फुल-ऑन एंटरटेनर फिल्म होगी.
रवि तेजा का एक्शन अवतार उड़ा देगा होश:
त्रिनाथ राव नक्किना निर्देशित फिल्म 'बिग धमाका' इस साल दिसंबर तक सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. श्रीलीला फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद द्वारा भव्य पैमाने पर इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है.
रवि तेजा इसके अलावा सुधीर वर्मा की तेलुगु एक्शन ड्रामा 'रावणासुर' में भी लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म में सुशांत अक्किनेनी भी दिखाई देंगे. इसके अलावा रवि तेजा अपनी एक और फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' पर भी काम कर रहे हैं. फिल्म निर्माता वामसी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 70 के दशक की पृष्ठभूमि में स्टुअर्टपुरम नाम के एक गांव पर केंद्रित होगी.
ये भी पढ़ें:
'मीडिया से आप कुछ नहीं बोल सकते वो तो...', पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन तो राखी सावंत ने कह दी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

