चेन्नई: क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि वह हाल में रिलीज हुई खेल आधारित फिल्म 'चेन्नई 28 -2' का हिस्सा बनना चाहते थे. यह साल 2007 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'चेन्नई 600028' का सीक्वल है. यह फिल्म क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म के दोनों भागों का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है.
अश्विन ने कहा, "'चेन्नई 28 -2' क्या अद्भुत फिल्म है. सच में इसका हिस्सा बनना चाहता था."
इस पर वेंकट प्रभु ने ट्वीट किया, "बहुत-बहुत धन्यवाद. आपको फिल्म में लेना भूल गए. 'चेन्नई 28 -3' में आप जरूर होंगे."
जय, शिव, विजय वसंत, प्रेमजी, अरविंद आकाश, वैभव और महत जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म में दो दोस्त आठ साल बाद मिलते हैं. फिल्म में उनके जीवन में आठ सालों में आए बदलाव की कहानी है.
इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता थे दिग्गज स्पिनर अश्विन
एजेंसी
Updated at:
27 Dec 2016 09:10 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -