RAW Trailer: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'रॉ' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में एक बार फिर से अभिनेता जॉन अब्राहम दमदार किरदार में दिखाई देने वाले हैं. देशभक्ति की भावना से लबरेज इस फिल्म का ट्रेलर उस वक्त रिलीज किया जब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का बालकोट में सफाया कर देश ने अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. ऐसे में ये फिल्म एक बार फिर से पाकिस्तान के नापाक इरादे दिखाने वाली है.
फिल्म की कहानी देशभक्ति से जुड़ी एक सच्ची कहानी है, जो 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान घटित हुई थी. जॉन के अलावा फिल्म में मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर हैं. फिल्म को गुजरात, नेपाल और कश्मीर में शूट किया गया है. ये देश भक्ति की सच्ची कहानी है जिसमें जॉन 26 साल के युवक से लेकर 85 साल के बूढ़े के रोल में दिखाई देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 28 लुक बदले हैं. ट्रेलर में उनके इन्हीं लुक्स को दिखाया गया है.
'रॉ' के ट्रेलर लॉन्च पर बोले जॉन अब्राहम- मौका मिला तो विंग कमांडर अभिनंदन का रोल निभाना चाहूंगा
फिल्म के नाम से लग रहा है कि जैसे ये भारतीय खुफिया एजेंसी का नाम है लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं हैं. इस फिल्म का टाइटल 'RAW' है जिसका पूरा नाम 'रोमियो अकबर वॉल्टर' है. इसकी टैगलाइन 'अवर हीरो, देयर स्पाई' रखी गई है. ट्रेलर में बताया गया है कि ये फिल्म रियल इंसीडेंट्स पर बनाई गई है. इस फिल्म को पहले सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है.
'पाकिस्तान का विनाश करने' वाले अपने बयान पर बोली कंगना, बंदूक छीनकर अंजाम देने का भी मन था
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:
रॉ का ट्रेलर जैकी श्रॉफ के वायसओवर के साथ शुरू होता है जो जॉन को एक ख़ुफ़िया मिशन पर पाकिस्तान भेजना चाहते हैं. 'रॉ' के ट्रेलर को देखने के बाद साफ है कि फिल्म में जमकर एक्शन है और एयर स्ट्राइक्स दिखाई जाने वाली हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को रॉबी गरेवाल ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले रॉबी गरेवाल ने 'समय' 'MP3: मेरा पहला पहला प्यार है' और 'आलू चाट' फिल्मों को भी डायरेक्ट किया है.