Happy Birthday Raza Murad: साल 1972 में आई फिल्म 'एक नजर (Ek Nazar)' से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने वाले रजा मुराद आज पूरे 72 साल के हो गए हैं. रामपुर (Rampur) में साल 1950 को जन्में रजा मुराद का भगवान श्रीराम (Sri Ram) से बहुत ही खास कनेक्शन है. रजा मुराद के 72वें जन्मदिन (Birthday) के मौके पर आइए जानते हैं कि आखिर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के इस दिग्गज अभिनेता (Actor) का श्रीराम से क्या कनेक्शन है.


रजा मुराद और श्रीराम का कनेक्शन


फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक के रूप में अपनी शानदार पहचान बनाने वाले रजा मुराद को श्रीराम से खास लगाव होने के साथ ये कहना है कि अगर उनके नाम के शुरुआती तीन अक्षरों को जोड़ दिया जाए तो राम (RAM) बन जाएगा.


रामलीला में करते थे अभिनय


रजा मुराद की ये श्रीराम से मोहब्बत ही कह सकते हैं कि उन्होंने बहुत बार अयोध्या में होने वाली रामलीला में वो अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते रहे है. वहां मौजूद दर्शक उनके अभिनय को काफी पसंद करते हैं.


मशहूर कैरेक्ट में भी राम


रजा मुराद के फिल्मी करियर में उनके किए हुए दो किरदारों को हमेशा याद किया जाता है. पहला रोल है 'भार्गव चौधरी' का और दूसरा रोल है 'सरजॉन' का. आपको बता दें कि ये दोनों किरदार फिल्म 'राम तेरी गंगा' मैली और 'राम लखन' के हैं और यहां भी श्रीराम उनके साथ हैं. इसके अलावा उन्हें पहली फिल्म ऑफर करने वाले का नाम बाबू राम इशारा था.


फिल्मी करियर


रजा मुराद (Raza Murad) एक लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है. उन्होंने अपने करियर में 'राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili)', 'राम लखन (Ram Lakhan)', 'बाजी रॉव मस्तानी (Bajirao Mastani', 'प्रेम रोग (Prem Rog)', 'हिना (Henna)' और 'पदमावत (Padmaavat)' जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग (Acting) का कमाल दिखा चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Arshi Khan Wedding: बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड के साथ निकाह करेंगी अर्शी खान, बताया कब बनेंगी दुल्हन