Bollywood Biggest Flop: साल 1983 में एक फिल्म आई थी. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले मेकर्स को बहुत उम्मीद थी तभी उन्होंने इसे बनाने में पानी की तरह पैसा बहा दिया था. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ये फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी कि पूरा बॉलीवुड कर्जे में डूब गया था. इस फिल्म में कमल अमरोही ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के फ्लॉप होने से वो इतने परेशान हो गए थे कि दोबारा उन्होंने फिल्में ना बनाने का फैसला लिया.
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम रजिया सुल्तान था. ये फिल्म 13वीं शताब्दी के दिल्ली शासक की बायोपिक थी. जिसमें हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, परवीन बाबी, विजेंद्र घटगे, अजीत और शोरब मोदी अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म थी
रजिया सुल्तान को बनने में तीन साल का समय लगा था. इस फिल्म को कमल ने डायरेक्ट किया था. रजिया सुल्तान को बनाने में कमल ने 10 करोड़ रुपये लगा दिए थे. जी हां इस फिल्म का बजट 10 करोड़ था और ये उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी. इस फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीदें थी मगर सब टूट गई थीं. रजिया सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 2 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी. ये अपने बजट का 20 प्रतिशत ही पैसा कमा पाई थी.
इंडस्ट्री डूब गई थी कर्जे में
रजिया सुल्तान को बनाने के लिए कमल ने बहुत पैसा उधार लिया था. फिल्म के फ्लॉप होने पर कई फाइनेंसरों, वितरकों और अन्य निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. फिल्म के बड़े पैमाने का मतलब था कि फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा हिस्सा नुकसान में था. उस समय एक ट्रेड मैगजीन ने एक आर्टिकल में लिखा था कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फेलियर ने पूरी इंडस्ट्री को कर्जे में डूबा दिया था.
हेमा मालिनी-परवीन बाबी ने दिए ऐसे सीन
ये फिल्म रिलीज होते ही कंट्रोवर्सी में पड़ गई थी. फिल्म में हेमा मालिनी और परवीन बॉबी सेम सेक्स रोमांस करती नजर आईं थीं. जिसकी वजह से इस फिल्म को फैमिली के साथ लोग देखने नहीं जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने बेहद सादगी के साथ थामा था पार्टनर का हाथ, एक ने सिर्फ 10 रुपए में कर ली थी शादी