Kapil Sharma के शो में ठहाके लगाने के लिए अर्चना पूरन सिंह को मिलती है इतनी बड़ी रकम, नेटवर्थ जान लगेगा शॉक
Archana Puran Singh Net Worth: फिल्मी दुनिया में अपनी शानदार कॉमेडी से अपनी पहचान बनाने वाली अर्चना पूरन सिंह आज अपना 60वां बर्थडे मना रही हैं.
![Kapil Sharma के शो में ठहाके लगाने के लिए अर्चना पूरन सिंह को मिलती है इतनी बड़ी रकम, नेटवर्थ जान लगेगा शॉक rchana Puran Singh Happy Birthday Total Net Worth Biography Kapil Sharma के शो में ठहाके लगाने के लिए अर्चना पूरन सिंह को मिलती है इतनी बड़ी रकम, नेटवर्थ जान लगेगा शॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/fcd92dba37758e9427b7766bb3434dcb1664190731001398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Net Worth Of Archana Puran Singh: कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) फिल्म के बाद से मिस ब्रिगेंजा के नाम से मशहूर अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं. अर्चना ने अपने फिल्मी करियर (Film Career) की शुरुआत फिल्म जलवा से की थी. हालांकि उससे पहले वो टीवी धारावाहिक करमचंद (Karamchand) में नजर आ चुकी थीं. अर्चना ने अपनी मेहनत से फिल्मी दुनिया में अपना मुकाम बनाया है. आज अर्चना पूरन सिंह की गिनती काफी अमीर सितारों में की जाती है. आज अर्चना पूरन सिंह के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.
अर्चना अब फिल्मों में कम ही दिखाई देती हैं. हालांकि वो द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आती हैं. इस शो के जरिये वो मोटी कमाई करती हैं. शो में उनके ठहाके लोगों को काफी पसंद आते हैं. अर्चना इसके हर एपिसोड के लिये 10 लाख रुपये की फीस वसूलती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना पूरन सिंह की टोटल नेटवर्थ 220 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है.
आलीशान घर
अर्चना पूरन सिंह के पास मुम्बई के मड आइलैंड में खुद का बहुत शानदार बंगला है. उनके बंगले में उनकी जरूरत की हर लग्जरी चीज को शामिल किया गया है. इस आलीशान बंगले में अर्चना अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं.
अर्चना की लाइफस्टाइल
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) बहुत ही लग्जरी लाइफ जीती हैं. अर्चना खाने पीने की भी बहुत शौकीन हैं. जब भी उनका बाहर डिनर करने का दिल होता है तो वो अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट Singh Saab, Asilo in Mumbai और Arabian Nites में खाना पसंद करती हैं. अर्चना पूरन कई शानदार कारों की भी मालकिन हैं.
ये भी पढ़ें-
शाहरुख खान को बड़ी राहत, वडोदरा स्टेशन भगदड़ मामले में SC ने HC के फैसले को सही ठहराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)